चुनाव पुनः सर पर क्षेत्र की समस्या ज्यों की त्यों ग्रामीणों ने कहा जनप्रतिनिधि वादा करके भूल जाते हैं..!

Share this post

चुनाव पुनः सर पर क्षेत्र की समस्या ज्यों की त्यों ग्रामीणों ने कहा जनप्रतिनिधि वादा करके भूल जाते हैं..!

कुकुरगोड़ा-पचौहा मार्ग खस्ताहाल,बह रहा सोन नदी सिंचाई व्यवस्था ठप्प,सोख्ता गड्ढा में भ्रष्टाचार

अनूपपुर/जैतहरी/दिनांक 17 जून 2023 को किसान मजदूर महिला एवं नौजवानों की बैठक ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के सरइहा टोला में सायं 8:00 बजे से गोरे सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।बैठक को संबोधित करते हुए आदिवासी नेता रोहित कुमार कोल, संतोष कुमार कोल ने कहा कि ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा से पचौहा पहुंच मार्ग आदमी तो क्या पशुओं के भी चलने के काबिल नहीं है । उन्होंने कहा कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान जिला पंचायत सदस्य तथा पूर्व विधायक एवं वर्तमान विधायक व मंत्री जनता को आश्वासन दिया था कि चुनाव जीतते ही कुकुरगोड़ा से पचौहा मार्ग का मरम्मत करवाया जाकर आदमी के चलने लायक रास्ता बनवाया जाएगा, किंतु सिर पर पुनः चुनाव होने की आहट मिल रही है, लेकिन सड़क जैसे का तैसा बना हुआ है ।

बैठक में ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के पंच राम सिंह गोड ने बात रखते हुए कहा कि हमारे गांव से 1 किलोमीटर के अंतराल में सोन नदी का हजारों गैलन पानी वह करके चला जाता है, लेकिन हमारा खेत में सिंचाई की व्यवस्था नहीं है। इस विषय में न तो पूर्व जिला पंचायत सदस्य और ना ही वर्तमान जिला पंचायत सदस्य न तो अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक और ना ही वर्तमान विधायक व मंत्री इस विषय में सोचते हैं। जिसके कारण हमारा खेत में बरसात के पानी से एक फसल ही उत्पादन होती है, जब चुनाव आता है तो यह नेता जाति का होने का सहानुभूति लेकर चुनाव जीत लेते हैं किंतु चुनाव जीतने के बाद हमारे आदिवासी अनगिनत समस्याओं से जूझते रहते है,जिसके संबंध में बिल्कुल ध्यान नहीं देते । जिस कदर महंगाई बढ़ रही है मजदूरों को 200 रुपए की मजदूरी पर्याप्त नहीं है । महंगाई के हिसाब से कम से कम मजदूरों को ₹600 प्रतिदिन मजदूरी मिले तो हमारे ग्रामीण मजदूर अपने बाल बच्चों का उधर पोषण कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि हमारे मोहल्ले में बिजली के तार बिछाए गए थे जिसे कबाड़ चोरों ने चोरी करके ले गया।बिजली के तार का एक परत करके मुहल्ले के लोग बिछा कर काम चला रहे हैं जिससे जान माल की खतरा हमेशा बनी रहती है, जिसके संबंध में बिजली विभाग को सूचित किया गया है किंतु उसपर ध्यान नहीं दे रही है।बैठक में ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा के पंच हरिसिंह गोड ने बात रखते हुए कहा कि हैंडपंप के किनारे जो सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया गया है, जिस पर व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है,। जो सोख्ता गड्ढा बनाए गए हैं वह अनुपयोगी है यदि हमारे अफसर निष्पक्ष हो करके जांच करें तो सरइहा टोला के आंगनबाड़ी केंद्र के पास बनी सोख्ता एवं कमलेश सिंह के घर के पास वार्ड क्रमांक 6 में बनी सोख्ता से स्पष्ट हो जाएगा कि निर्माण कार्य में किस कदर भ्रष्टाचार किया गया है ।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?