*बरगवां में ओवरबर्डन के पत्थरों को उपयोग किया जा रहा है घटिया सामग्री से निर्माण हो रहा स्टाप डेम*
*शहडोल(बरगवां 18) =, धन की बर्बादी देखनी हो तो आइए बरगवां 18 कस्बे में चलें। ग्रामीणों को सिंचाई मुहैया कराने के लिए लगभग 35 लाख की लागत से स्टाप डेम का निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन कमीशनखोरी के चलते आये दिन यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रहा है । ओबर बरडन के पत्थरों को उपयोग किया जा रहा है जिससे कि अधिक भार होने पर पत्थर चकनाचूर हो जाएगा जिससे स्टॉप डेम में भारी नुकसान होने की आशंका देखी जाएगी आखिरकार एसडीओ की मिलीभगत से ठेकेदार गुणवत्ता विहीन पत्थरों को लगाकर अपनी जेब भर रहा है जिससे स्टॉप डेम के निर्माण में कई लाखों की बचत कर ठेकेदार मोटी रकम एट लेगा जिससे क्षेत्र को काफी नुकसान हो सकता है आखिरकार किस अधिकारी के सह से 35 लाख के स्टांप डेम को अभी से भ्रष्टाचार की रूप रेखा ले बैठा*
