प्रवेश प्रारंभ सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईटा भट्टा ओपीएम अमलाई जिला शहडोल प्रवेश प्रारंभ*

Share this post

*पत्रकार घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट*

*सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईटा भट्टा ओपीएम अमलाई जिला शहडोल प्रवेश प्रारंभ*

*सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईटा भट्टा ओपीएम अमलाई में प्रवेश प्रारंभ हो चुका है कक्षा अरुण KG.1 से द्वादश तक गणित जीव विज्ञान एवं वाणिज्य समूह संचालित बालक की सर्वागीण विकास के अंतर्गत नैतिक आध्यात्मिक संस्कृत संगीत एवं योग शिक्षा की व्यवस्था*

*सरस्वती शिशु मंदिर का प्रथम ध्येय यही है कि हमारे यहां राष्ट्रीय भावना से युक्त गुणवान बुद्धिमान एवं नैतिकता से परिपूर्ण ऐसे भैया बहनों का पूर्ण निर्माण हो जिससे समाज में हो रहे नैतिकता के पतन को रोका जा सके*

*मातृभाषा में शिक्षा*
💥💥💥💥💥💥💥💥

*बालक जब जन्म लेता है तो बाल्यकाल में अपनी मां के द्वारा दिए गए संस्कार एवं उसकी भाषा को ही समझ पाता है अर्थात मातृभाषा ही उसकी प्रथम भाषा मानी जाती है अतः अभिभावक को चाहिए कि बालक जिस भाषा को आसानी से समझ सके उसे भाषा में उसको शिक्षा दी जाए अर्थात प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए*

*सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओपीएम अमलाई की विशेषताएं*

*1.भारतीय परिवेश एवं परिपूर्ण संस्कार छम वातावरण में शिक्षा*

*2. भैया बहनों को नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा.*

*3. प्रत्येक विषय के विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षा*

*4. सुसज्जित पुस्तकालय एवं आकर्षक प्रयोगशाला*

*5. विद्यालय में शारीरिक शिक्षा खेलकूद संगीत शिक्षा सांस्कृतिक शिक्षा नैतिक शिक्षा एवं योग शिक्षा की अनिवार्यता*

*6. अनुशासन पर विशेष बल एवं आकर्षक शिशु वाटिका*

*7.बौद्धिक ज्ञान विज्ञान मॉडल वैदिक गणित की प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर तक प्रतियोगिता*

*8. खेलकूद की प्रतियोगिता आयोजित होती है जो एस.जी.एफ.आई द्वारा मान्यता प्राप्त है*

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!