*नगर परिषद बकहो में विगत 3 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी पानी के लिए त्राहि-त्राहि*
*नगर परिषद बकहो में इन दिनों पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासी जल संकट से त्राहि-त्राहि आखिरकार महंगे- महंगे मोटर लगाने का क्या फायदा जब क्षेत्र में पानी की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हो रहे महंगी सुविधा होने के बावजूद भी पानी के लिए दर-दर भटक रहे ग्रामीण गर्मी के दिनों में भी पानी की समस्या से रूबरू नहीं हो रहे अधिकारी क्षेत्र की जनता को किसी की नहीं है फिकर सबको अपनी व्यवस्था बस देखी जाती है जनता की समस्या व जन संकट से रूबरू नहीं हो रहे अधिकारी व कर्मचारी पानी खोलने का समय नहीं है सुनिश्चित अपने मन मुताबिक कर्मचारी चला रहे जल का अधिकार अगर पानी की समस्या जल्दी ही सुनिश्चित नहीं की गई तो उग्र आंदोलन की चेतावनी*

Author: Avinash Sharma
Post Views: 68