बटुरा मेगा प्रोजेक्ट:-काला हीरा लूट रहे सफेदपोश कोल माफिया, ढोलू कंस्ट्रक्शन को कर रहे बदनाम

Share this post

बटुरा मेगा प्रोजेक्ट:-काला हीरा लूट रहे सफेदपोश कोल माफिया, ढोलू कंस्ट्रक्शन को कर रहे बदनाम

शहडोल/मध्य प्रदेश/रामपुर बटुरा कोयला खदान इन दिनों कोयला चोरों और माफियाओं के लिए कमाई का मानों स्वतः निर्मित साधन बन चुका है अपनी पैठ का इस्तेमाल कर चंद कोल माफिया हर रोज यहां से और खदान के आसपास एरिया से संबंधित जंगल के बीचों बीच से सुरंग बनाकर बेरोकटोक काले हीरे का उत्खनन करते हुए नजर आ रहे हैं और स्थानीय प्रशासन खनिज विभाग को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।कोयला उत्खनन और रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट से जुड़ी ओवी हटाने का कार्य कर रही ढोलू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को अब कोल माफिया सफेदपोश नेता षडयंत्र अनुरूप बदनाम करने का भर्षक प्रयास कर रहे हैं मामला हैं कोयला उत्पादन से जुड़ी निजी सहयोगी कंपनी ढोलू को बदनाम करने का एक प्रयास यह भी है की ढोलू कंस्ट्रक्शन ने जबसे रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट में ओवी हटाने का कार्य शुरू किया है तबसे ढोलू कंस्ट्रक्शन के जीएम श्री प्रमोद सिंह के द्वारा योग्य युवाओं को तवज्जो दी गई और स्थानीय स्तर पर बात किसी की भी नही सुनी जिसका खामियाजा उन्हें आज भुगतना पड़ रहा है कहते हैं ना की ईमानदार को सबसे ज्यादा दुख और दुनिया भर की बदनाम झेलनी पड़ती है ठीक वैसे ही स्थानीय एसईसीएल सोहागपुर प्रबंधन रामपुरा बटुरा उपक्षेत्र अंतर्गत अपनी तथाकथित जिम्मेदारियों को निभाने वाले अधिकारी भी कोयले के अवैध उत्खनन में संलिप्त हैं जो को अपना दामन बचाने के लिए अपने दामन पर लग रहे दाग को ढोलू कंस्ट्रक्शन कंपनी पर मढ़ने से पीछे नहीं हट रहें।आधौगिक सुरक्षा बल रामपुरा बटुरा क्षेत्र टेक्निकल इंस्पेक्टर सीएल पटेल सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मियों और रामपुर बटुरा उपक्षेत्र प्रबंधक गोपाल एंड कंपनी की मौन स्वीकृति से ही बड़ी मात्रा में अवैध कोयला उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

इनका कहना है:-

इस मामले पर जब ढोलू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम श्री प्रमोद सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा की “सांच को आंच नहीं” साथ ही मेरे खिलाफ व्यक्तिगत द्वेषपूर्ण साजिश रचकर मुझे बदनाम करने वाले लोगों के चरित्र से मैं वाकिफ हूं ऐसे लोगों से हमे क्या है हमे तो अपना काम करना है शायराना अंदाज में प्रमोद सिंह ने कहा की कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना छोड़ो बेकार की बातो को कोयला उत्पादन को हमे दृष्टिगत रखकर लगातार आगे है बढ़ना..!

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?