जिले में आबकारी विभाग द्वारा शराब ठेकेदारों के विरुद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध
अधिक मूल्य विक्रय पर चार एवं 59 व्यक्तियों पर अवैध शराब कब्जा,विक्रय,परिवहन का मामला दर्ज
अनूपपुर / अनूपपुर जिले में स्थित कम्पोजिट मदिरा दुकानों का आबकारी अधिकारी द्वारा विधिवत् निरीक्षण करते हुए लाईसेंसियों के विरूद्ध 113 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। 4 प्रकरण ओवर रेट के पंजीबद्ध हुए हैं। शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर मदिरा के विक्रय के मामले कम्पोजिट मदिरा दुकान कोतमा, राजनगर, चचाई एवं बरगवां के दर्ज किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी सुश्री सावित्री भगत ने देते हुए बताया है कि ओवर रेट के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है तथा संबंधितों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही संस्थित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले में 59 व्यक्तियों के विरूद्ध मदिरा के अवैध कब्जा एवं विक्रय परिवहन के मामले पंजीबद्ध कर न्यायालयीन प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। इन आरोपियों के कब्जे से 630 किलोग्राम महुआ लहान, हाथ भट्ठी की कच्ची मदिरा 87 लीटर, देषी मदिरा 27 लीटर, विदेशी स्प्रिट 45 लीटर एवं बीयर 45 लीटर कुल 204 लीटर मदिरा जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जिले के वृत्त राजेन्द्रग्राम, कोतमा, अनूपपुर, राजनगर अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में आबकारी उप निरीक्षक श्री सुधीर मिश्रा एवं श्री कृष्णकांत उईके के नेतृत्व में स्टॉफ के सहयोग से कार्यवाही की गई है।