- सीबीआई की दूसरे दिन की कार्यवाही आज शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में पड़ी रेड
अनूपपुर/ जिला मुख्यालय अनूपपुर में आज बुधवार 21 जून 2023 की अलसुबह सीबीआई ने शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय अनूपपुर में दबिश दी। इससे पूर्व कल मंगलवार को शारदा नर्सिंग कॉलेज में दिन भर सारे दस्तावेज खंगाले गए जिससे पूरे जिले में हड़कंप की स्थिति है। और आज अब शासकीय नर्सिंग कॉलेज में भी सीबीआई की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने 20 जून को सुबह जिला मुख्यालय स्थित शारदा स्कूल ऑफ नर्सिंग इंस्टिट्यूट में छापेमारी की थी। जिसके बाद लगातार अनूपपुर जिला मुख्यालय में सीबीआई की टीम द्वारा संदेहास्पद नर्सिंग कॉलेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। जिसके तहत आज दूसरे दिन दूसरी कार्यवाही शासकीय नर्सिंग कॉलेज अनूपपुर में की जा रही है। बताया जाता है कि नर्सिंग कॉलेजों में गड़बड़ी के कारण सीबीआई ने छापा मारी है। टीम में शामिल अधिकारी कॉलेजों में मान्यता से संबंधित दस्तावेज की जांच पड़ताल कर रही है।समाचार के लिखे जाने तक कार्रवाई जारी हैं।
ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश के 365 कॉलेज में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जिसके तहत प्रदेश के पूरे 365 कॉलेजों की जांच पड़ताल की जानी है। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले में भी नर्सिंग कॉलेजों की गड़बड़ी संबंधित शिकायत पर जांच चल रही है। प्रदेश के अधिकतर जिलों में नियमों का पालन किए बिना नर्सिंग कॉलेज चल रहे हैं। मापदंड के अनुरूप कॉलेजों में सुविधा और संसाधन नहीं है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय में शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर जांच के आदेश हुए हैं जिस पर अमल करते हुए सीबीआई की टीम ने प्रदेश भर में कार्यवाही करेगी।
उल्लेखनीय है कि अब सीबीआई के द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में जांच पड़ताल किया जाना कुछ हजम सा नहीं हो रहा है क्या जिम्मेदार गवर्नमेंट आला अधिकारी भी इस गड़बड़झाला में शामिल है तभी तो शासकीय महाविद्यालय में भी जांच की जा रही है अभी तो सिर्फ कयास लगाए जा रहे थे कि शायद निजी संस्थानों में ही गड़बड़ी का मामला उजागर हो रहा था परंतु सीबीआई की टीम द्वारा आज सुबह 9:00 बजे शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय में छापामार कार्यवाही किए जाने से यह उजागर हो गया है कि शासकीय जिम्मेदारों द्वारा भी नर्सिंग कॉलेज विभाग में घोटाला को अंजाम दिया जा रहा है। प्राइवेट संस्थान की बात करें तो पूरे प्रदेश भर में नर्सिंग कॉलेज इस तरह के अनेकों समकक्ष कोर्स विभाग के इंस्टिट्यूट जो कहीं ना कहीं से मान्यता लेकर के कुकुरमुत्ता की तरह उग आए हैं कहीं भी किराए का कमरा लेकर के बड़ा सा बोर्ड लगाकर कालेज का डायरेक्टर बताते हुए बाकायदा छात्रों के भविष्य के साथ छेड़छाड़ व खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे है।