प्रधानमंत्री के विंध्य दौरे पर अजय सिंह ने उठाये सवाल”* *अजय सिंह का दावा विंध्य के मिजाज से भाजपा भयभीत*

Share this post

घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

*”प्रधानमंत्री के विंध्य दौरे पर अजय सिंह ने उठाये सवाल”*

*अजय सिंह का दावा विंध्य के मिजाज से भाजपा भयभीत*

शहडोल=मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने प्रधानमंत्री के बार बार विंध्य दौरे पर सवाल उताते हुए कहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि प्रधानमंत्री को बार बार विंध्य क्षेत्र में आना पड़ रहा है ! श्री अजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि विंध्य के मिजाज को देख कर भाजपा पूरी तरह से भयभीत है यही वजह है कि अमित शाह, नितिन गडकरी से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को बार बार दस्तक देना पड़ रहा है !
श्री अजय सिंह ने जारी बयान में कहा कि कुछ दिनों पूर्व देश के प्रधानमंत्री रीवा आये थे लेकिन वहाँ उस तरह की भीड़ नहीं जुड़ पाई जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के संगठन ने दावा किया था ! यही वजह है कि रीवा के फ्लॉप शो की भरपाई अब शहडोल से की जा रही है ! श्री अजय सिंह ने कहा कि कभी बरगी दायीं तट नहर के नाम पर,कभी सीधी सिंगरौली फोरलेन के नाम पर, कभी विंध्य एक्सप्रेस वे के नाम पर,कभी स्मार्ट सिटी के नाम पर,कभी रोजगार के नाम पर विंध्य की जनता को भाजपा सरकार द्वारा पिछले 18 सालों से ठगा जा रहा है ! श्री अजय सिंह ने कहा कि कितने दुर्भाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी में हवाई अड्डे के नजदीक 50 एकड़ में लगे हरे हरे पौधों को नष्ट किया जा रहा है !
श्री अजय सिंह ने इस वर्ष के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि इस बार विंध्य की जनता मप्र में सत्ता परिवर्तन की इबारत लिखेगी ! उन्होंने विंध्य से बड़ी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनता के आक्रोश का जो ज्वालामुखी अंदर ही अंदर धधक रहा है वह विधानसभा चुनाव में फूटेगा !

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!