S.E.C.L.रामपुर, ,एवं जिला प्रशासन के मध्यस्थता में 3 महीने का समय लिया गया था जोकि वह समय पूर्ण हो चुका अगर …

Share this post

शहडोल -दुखद समाचार अपने ग्राम पंचायत के लोगों के ध्यानाकर्षण के संबंध में। हमारे ग्राम पंचायत की पदाधिकारी गण। जिला पंचायत सदस्य ।जनपद सदस्य। सरपंच ।उपसरपंच ।पंच ।एवं गांव की किसान भाइयों ।माताओं एवं बहनों ।जैसा कि हम ग्रामीणों ने मार्च महीने में आंदोलन किया था ।जिसमें यस, ई ,सी ,एल ,एवं जिला प्रशासन के मध्यस्थता में 3 महीने का समय लिया गया था जोकि वह समय पूर्ण हो चुका अगर सभी जनप्रतिनिधि किसान एवं माताएं बहने अपने क्षेत्र अपने ग्राम पंचायत का भला चाहते हैं तो सभी लोग इन ग्रुपों के माध्यम से अपनी अपनी सहमति दें और खुलकर मैदान में आए ।अन्यथा सारे गांव के किसान हमेशा के लिए अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे ।कोई माई का लाल कुछ नहीं उखाड़ पाएगा। इसलिए एसईसीएल से अगर अपना हक लेना है तो आंदोलन ही एक रास्ता है और इस बार की आंदोलन में कोई भी व्यक्ति कोई भी जनप्रतिनिधि अपना मायाजाल न दीखाते हुए जब तक मुख्यालय से सी ,एम ,डी, साहब आकर के और हम किसानों की समस्या को हल नहीं करते तब तक के लिए हम वचनबद्ध होके आंदोलन करें तभी तो हम किसानों की भलाई है अन्यथा जो आप सभी लोगों की मर्जी हो वही करें मेरा एक निवेदन है कि आपस की फूट के कारण पूरा गांव नष्ट हो जाएगा बस इसके आगे मेरे ग्राम पंचायत के लोग स्वयं समझदार हैं ।।जय बूढ़ी माता की ।।जय जवान जय किसान।।

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!