बिजली की कलह ने ली 2 बच्चों समेत 3 की जान किया 2 को जख्मी मातम से पसरा सन्नाटा
अनूपपुर/ जिले के पुष्पराजगढ़ में गरज चमक और तेज बारिश के बीच बड़ी खबर सामने आई है। आज 22 जून 2023 को दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई।जबिक दो लोग झुलस गए हैं। आसमानी बिजली गिरने से मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में मातम पसरा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत पौड़ी के ग्राम किरगाही में गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे आकाशीय बिजली गिरी. जिसके चपेट में आने से एक युवक और दो बच्चे आ गए. जिससे दीपक चंद्रवंशी पिता केशा चंद्रवंशी (22 वर्ष) निवासी ग्राम बहपुर की मौत हो गई. वो अपने गांव से किरगाही सब्जी लेने गया था।इसके अलावा सब्जी के खेत में मंसाराम यादव और उनकी पत्नी झोपड़ी बनाकर अपने दो नातियों के साथ थे।तभी बिजली गिरने से नाती तेज प्रताप पिता शिव प्रसाद यादव (12 वर्ष) औपर नातिन खेमवती पिता सुखदेव यादव (11 वर्ष) निवासी ग्राम किरगाह की भी मौत हो गई।वहीं अकाशीय बिजली की चपेट में आने से दादा मंसाराम और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में राजेंद्रग्राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया जा रहा है. फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा कर पूरे मामले की जांच की जा रही है।