*सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि अधीक्षण अभियंता शहडोल के द्वारा जेई बुढार श्री सुख बदन विश्वकर्मा को पीएम साहब और सीएम साहब के कार्यक्रम तक के लिए हटाया गया है*
*सूत्रों की माने तो विधुत विभाग बुढार जेई श्री सुख बदन विश्वकर्मा डिवीजन अटैच होते ही ऐ सी साहब सी साहब के पास नारियल फल फूल लेकर वाह राजनेताओं से दबाव बनवा कर बुढार में वापस आने के लिए काफी जोर-शोर से लगा है आखिर ऐसी क्या बात है जिस कारण श्री सुख बदन विश्वकर्मा बुढार में आने के लिए परेशान हैं और आखिर कर ऐसी क्या बात है की सूत्रों से खबर मिल रही है कि 27 तारीख के कार्यक्रम तक बचाने के लिए विश्वकर्मा जी को हटाया गया है आखिरकार कब तक श्री विश्वकर्मा के द्वारा इस तरह का भ्रष्टाचार बुढार डीसी में देखने को मिलेगा आखिरकर श्री सुख बदन विश्वकर्मा सही था तो उसको हटाया क्यों गया और अगर सही नहीं है तो फिर उसको कार्यक्रम के बाद बुढार भेजने की तैयारी क्यों है क्या वरिष्ठ अधिकारियों के बारे में श्री विश्वकर्मा जी सही बोला करते थे क्या कि मेरा किसी प्रकार से कोई कुछ नहीं कर सकता क्योंकि मैं अधिकारियों को फल फूल चढ़ाता हूं*
*श्री विश्वकर्मा जी के हटाने के बाद क्षेत्र में काफी खुशी का माहौल था परंतु सूत्रों से पता चला कि विश्वकर्मा जी ऐसी साहब और सी साहब एवं मंत्री से सेटिंग करने में लगे हैं अब देखना यह है कि वरिष्ठ अधिकारी और राजनेता भ्रष्टाचारी अधिकारी का साथ देते हैं या फिर क्षेत्र के पब्लिक के साथ हैं*