*रितेश लखेरा ऑपरेटर विद्युत विभाग बुढार कार्यवाही से बचते नजर आए*
*बुढार विद्युत विभाग के मामले मैं नया मोड़ विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा श्रीमान जेई साहब को हटाया गया और श्री रितेश लखेरा ऑपरेटर बुढार जिनके द्वारा लगातार कंजूमरओं से अवैध वसूली में संलिप्तता थी उनको वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा बचाने का प्रयास किया गया है 27 तारीख को इस विषय में भी सम्मानित सीएम साहब के सामने पक्ष रखा जाएगा एवं इस बात से भी अवगत कराया जाएगा कि आखिर एक के खिलाफ कार्यवाही और दूसरे का बचाव किस बेश पर किया गया क्या किसी प्रकार से कोई सांठगांठ हुई या फिर वरिष्ठ अधिकारियों के संरक्षण में यह कार्य हो रहा था वही ऑपरेटर रितेश लखेरा के खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें थी परंतु वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार से कोई भी कार्यवाही आज दिनांक तक नहीं की गई आखिरकर बात क्या है इस बात को मंत्री महोदय एवं विधायक महोदय के द्वारा भी लेख किया गया था परंतु जेई श्री सुख बदन विश्वकर्मा के खिलाफ कार्यवाही हुई फिर श्री रितेश लखेरा के खिलाफ क्यों नहीं*
