बैरिहा निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश त्रिपाठी 27 तारीख को श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के समय देंगे ज्ञापन उसके बाद रामपुर बटुरा ओपन कास्ट का करेंगे कार्य बंद*

Share this post

घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट 

*बैरिहा निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश त्रिपाठी 27 तारीख को श्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के समय देंगे ज्ञापन उसके बाद रामपुर बटुरा ओपन कास्ट का करेंगे कार्य बंद*
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह है कि ग्राम बैरिया इस समय एक में की तरह रह गया है जिसको लेकर विगत 1 माह पहले एसईसीएल सोहागपुर एवं कलेक्टर महोदय को एक ज्ञापन देते हुए यह बताया गया था कि हमारी गांव की बहुत सारी समस्याएं हैं जिसको लेकर आज दिनांक तक एसईसीएल प्रबंधन कोई भी कार्य हमारे गांव में नहीं किया गया है जिससे ग्रामीण काफी नाराज हैं एवं पीने के पानी के नाम पर दो टाइम कर दिया गया है एवं आज दिनांक तक जो ब्लास्टिंग का डस्ट धूमा एवं मकानों में जो दरार पड़े हैं उस पर एसईसीएल प्रबंधन कोई जवाब नहीं दे रहा है कई लोगों के घर गिर गए हैं बारिश का मौसम आ गया है रहने की कोई व्यवस्था नहीं है इन सब को लेकर 27 तारीख को श्रीमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन के पश्चात ज्ञापन देकर और एसईसीएल रामपुर बटवा मेगा प्रोजेक्ट का कार्य बंद करेंगे एवं जब तक समस्त मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कार्य चालू नहीं होगा इस बात को पूर्व में ही एरिया मैनेजर एवं जीएम ऑपरेशन को बता दिया गया था कि हमारे गांव के लोगों को जो बाहर से कंपनियां आई हैं उस पर रोजगार दें क्योंकि ग्राम बैरिया पहाड़ के चारों तरफ से गिर चुका है अब उसका रास्ता कहीं भी नहीं है जाने का बैरिया एक ऐसे गांव हैं जोकि रामपुर के साथ ही रहता था यह छोटा भी काम एवं बड़ा काम होता था तो वह रामपुर से अपना गुजारा करता था अब रामपुर के जाने के बाद एवं एसईसीएल के द्वारा रास्ता बंद करने के बाद ग्रामीणों का यही कहना है कि अब आत्महत्या के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है यही सब देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता एवं कृषक अखिलेश त्रिपाठी ने सब एरिया मैनेजर को जानकारी दी थी लेकिन आज दिनांक तक सवेरिया महोदय गोपाल सिंह साहब कोई ध्यान ग्राम बैरिया की ओर नहीं दे रहे हैं जिससे लेकर ग्रामीणों में काफी नाराजगी है सवेरिया साहब को कई बार बोला गया कि गांव में जहां बारिश में कीचड़ होता है वहां पत्थर डलवा दें लेकिन आज दिनांक तक वहां न तो पत्थर डाली ना तो मिट्टी डाली कम से कम पत्थर ढल जाता मिट्टी तो लोगों का भला होता है लोग आ जा सकते थे लेकिन आज दिनांक तक नहीं करवा सके जब फोन करके बोलो तब बोलते हैं कि बस आज करवा रहे हैं आज करवा रहे हैं लेकिन रिजल्ट कुछ नहीं निकलता है आज दिनांक तक नहीं हुआ है जिसको लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं और अब उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है जिसको लेकर सरपंच स्वामी दीन पाव पंचायत भवन में बैठकर एक ज्ञापन प्रधानमंत्री जी के नाम पर बना रहे हैं

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!