घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
कमिश्नर ने सभा स्थल एवं पकरिया में तैयारियों का जायजा लिया, अधिकारियों को तेजी से तैयारियां पूर्ण करने के दिये निर्देश
शहडोल 24 जून 2023- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज 27 जून 2023 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के शहडोल जिले के ग्राम पंचायत लालपुर एवं ग्राम पंचायत पकरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को तेजी से तैयारियां पूर्ण करने निर्देश दिये। कमिश्नर ने लालपुर में सभा स्थल, हैलीपेड एवं पार्किंग व्यवस्था का मुआयना किया तथा सभा स्थल में पेयजल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। कमिश्नर ने ग्राम पंचायत पकरिया पहुंचकर मौके पर ही तैयारियों की समीक्षा की
तथा अधिकारियों को तेजी से तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये । इस अवसर पर कलेक्टर ने कमिश्नर को तैयारियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की तथा की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान एडीजी श्री डीसी सागर, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, अपर कलेक्टर श्री अर्पित वर्मा एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।