घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
बोर्ड परीक्षा परिणाम में 30% से कम होने पर उन अतिथि शिक्षकों को विद्यालय में नही रखने के निर्देश
शहडोल 24 जून 2023- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हिमांशु चंद्र ने विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य, प्रभारी प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ को निर्देशित किया है कि सभी विद्यालय प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से विद्यालय बंद होने के निर्धारित समय तक विद्यालय में उपस्थित रहकर शैक्षणिक कार्य संपादित करेंगें । शिक्षक बिना किसी युक्तियुक्त कारण के अथवा अवकाश स्वीकृत कराये बिना विद्यालय से अनुपस्थित नही रहेगें। वरिष्ठ अधिकारियों, अधोहस्ताक्षरी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किये जाने पर निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। शैक्षणिक सत्र 2022-2023 में जिन अतिथि शिक्षकों के पढाए गए विषयों का कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम 30 प्रतिशत से कम रहा है उन अतिथि शिक्षकों को उक्त विद्यालय में इस सत्र में पुनः नही रखा जाए तथा मेरिट लिस्ट के क्रम में किसी अन्य अतिथि शिक्षक को उक्त विषय पढाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित किया जाए।
