मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सभा स्थल का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

Share this post

घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की सभा स्थल का किया निरीक्षण
अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश

शहडोल 24 जून 2023- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की 27 जून 2023 को शहडोल जिले के भ्रमण एवं अन्य कार्यक्रमों में सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल जिले के ग्राम पंचायत लालपुर में सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल में मंच का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त जनसम्पर्क एवं प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश माध्यम श्री मनीष सिंह, कमिश्नर श्री राजीव शर्मा, एडीजी श्री डीसी सागर, कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की सभा स्थल की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत पकरिया का भी भ्रमण किया तथा ग्राम पंचायत पकरिया में प्रधानमंत्री के साथ होने वाले संवाद स्थल का भी निरीक्षण किया।

इस अवसर शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामखेलावन पटेल, प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्रीमती हिमांद्री सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्री जयसिंह मरावी, जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, श्री कमलप्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थें।

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!