हथगला में नलजल योजना के तहत बनने वाली पानी टंकी किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग

Share this post

घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

हथगला में नलजल योजना के तहत बनने वाली पानी टंकी किया जा रहा घटिया सामग्री का उपयोग

शहडोल=सरकार की अति महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी नल जल योजना के द्वारा हर घर में नल से जल पहुंचाने का उद्देश्य है और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार द्वारा हर गांव में जल जीवन मिशन के माध्यम से टंकी बनाकर हर घर को नल कनेक्शन का काम किया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है, किसी न किसी गाँव में हर रोज भूमिपूजन कार्य किए जा रहे हैं ताकि ग्रामीण महिलाओं को सिर पर दूर दराज के कुँए और हैंडपंपों से पानी न ढोना पड़े, लेकिन सरकार की इस योजना को भ्रष्टाचार का ढीमक लग गया है और जिम्मेदारों ने आँखे बंद कर ली हैं ।
गौरतलब है कि देश – प्रदेश की तरह ही जैतपुर विधानसभा के ग्राम हथगला में भी जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना का काम किया जा रहा है। लेकिन ठेकेदार ने विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से सरकार द्वारा तय मानकों को ठेंगा दिखाकर योजना को भ्रष्टाचार की बलि चढ़ता दिखाई दे रहा है । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा नल जल योजना में हथगाला में नल जल योजना की पानी टंकी में ठेकेदार की मनमानी से गुणवत्तापूर्ण की जगह भृष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। इतना सब कुछ हो रहा है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की सह पर, इस भ्रष्टाचार से अधिकारी भलीभांति परिचित हैं लेकिन सबका अपना हिस्सा तय है । नलों से घर में पानी आने से पहले ही योजना के सरकारी पैसे को पानी की तरह बहाया गया, और यह खबर चारों तरफ लीक हो गई है । सवाल उठ रहा है कि कैसे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का हर घर जल पहुंचाने का सपना साकार होगा, इन ठेकेदारों और आला अधिकारियों पर कार्यवाही कौन करेगा ।

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!