सी साहब शहडोल बिजली विभाग के चहेते जेई के अजब-गजब कारनामे*

Share this post

*सी साहब शहडोल बिजली विभाग के चहेते जेई के अजब-गजब कारनामे*

 

*शहडोल.-बुढार जेई श्री सुख बदन विश्वकर्मा आखिरकार सी साहब के इतने चहेते क्यों हैं कि डिवीजन अटैच होने के बाद भी लगातार बुढार डीसी में ठेकेदारों और विद्युत उपभोक्ताओं के घर जाकर अवैध पंचनामा बनाकर लगातार कर रहे वसूली सुनने में तो यह आ रहा है कि सी.साहब के इतने खास और इतने चाहते हैं कि श्री जेई साहब के कमीशन के आगे सी साहब का जमीर ही मर चुका है जबकि पूर्व में भी इसी तरीके से कई शिकायतें श्री सुख बदन विश्वकर्मा के खिलाफ होते आ रहे हैं परंतु सी साहब और ऐसी साहब के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है और लगातार श्री विश्वकर्मा के द्वारा जी.ई साहब के ऑफिस में जाकर और वापस आने की तैयारी में लगे हुए हैं और अगर श्री विश्वकर्मा गलत नहीं थे तो उनको डिवीजन अटैच क्यों किया गया और अगर गलत है तो उनको बुढार डीसी से हटाने के बाद वापस क्यों भेजा जा रहा है क्या अधिकारियों की भ्रष्टाचार कराने के लिए सोची समझी साजिश है की श्री विश्वकर्मा ही बुढार में रहते हुए ज्यादा कमीशन देते हैं इसीलिए श्री विश्वकर्मा को बुढार में ही रखना है और अगर श्री विश्वकर्मा को बुढार वापस भेजा जाता है तो क्षेत्र के जनता के द्वारा काफी आक्रोश व्याप्त है एवं सी साहब शहडोल के ऑफिस के सामने जन आंदोलन एवं भूख हड़ताल पर भी बैठने की तैयारी की जाएगी और धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा एवं वापस आने पर इनके द्वारा किए गए कृत जितने भी फर्जी तरीके से दिए गए निर्वाचन के समय एन.ओ.सी उसकी भी शिकायत माननीय न्यायालय के समक्ष की जाएगी और जिन- जिन अधिकारियों को आवेदन देने के बाद कार्यवाही नहीं हुई है उनकी भी रिसीविंग कॉपी अटैच कर सभी लोगों के भ्रष्टाचार में शामिल होने की बात भी रखी जाएगी*

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!