आईटीआई कोतमा के प्रभारी प्राचार्य कार्यालय चेंबर में पी रहे थे शराब हुए निलंबित
अनूपपुर /शासकीय औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था कोतमा के प्रशिक्षण अधीक्षक (प्रभारी प्राचार्य) श्री संत कुमार पनाड़िया,की दिनांक 26.06.2023 को वायरल वीडियो जिसमें प्रदर्शित हो रहा है कि आफिस चेम्बर में बैठ कर शराब के नशे में कार्यालय में किसी से बातें कर रहे हैं, जो म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम-3 के विरूद्ध होने से दण्डनीय होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 के तहत श्री संत कुमार पनाड़िया, प्रशिक्षण अधीक्षक (प्रभारी प्राचार्य) शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोतमा को कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ट ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनूपपुर नियत किया गया है निलम्बन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।