सीआरपीएफ के जवान ने स्वास्थ्य विभाग पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
वेतन के नाम पर सीएमएचओ कार्यालय में कर्मचारियों से मची लूट
अनूपपुर/जिले में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग अपने भ्रष्टाचार को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हाल ही में जिला अस्पताल में नर्स रेखा गोयल ने इलाज के नाम पर गर्भपात करते हुए एक अबला निर्दोष नारी की जान ले ली जो अभी तक फरार चल रही है दूसरा स्वास्थ्य केंद्र बेलिया बड़ी में एक नर्स अनीता तिवारी के द्वारा पूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है जो डिलीवरी के नाम पर अपने अवैध क्लीनिक में 6 से 10 हजार रूपए वसूलने का काम कर रही है इस तरह के आरोप तो अब आम हो चली है अब तो मामला सीआरपीएफ के जवान ने सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ सैलरी प्रभारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार की बात कही है। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इन दिनों मदमस्त हाथी की चाल में चल रहे हैं और कुछ भी पूछो तो जांच के बाद कार्यवाही करने का झुनझुना पकड़ा करके चलता बनने को कहते हैं। लेकिन आज दिनांक तक किसी संबंध में ना जांच हुई ना कार्यवाही हुई।
पत्रकारों के नाम आवेदन देकर भ्रष्टाचार कि सुनाई कहानी
स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सूरज कुलस्ते सीआरपीएफ जवान ने अपने लिखित आवेदन पत्रकारों के नाम जारी कर बताया है कि स्वास्थ्य विभाग जिला अनूपपुर में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है जिले अंतर्गत पदस्थ कर्मचारियों के सैलरी अथवा वेतन कई महीनों से रोक कर रखा जाता है और नहीं मिलने पर जब कर्मचारी जिला कार्यालय का चक्कर लगाते रहते हैं तब उनसे वेतन जारी कराने के नाम पर 5 से 10 हजार रूपए की मांग की जाती है जब कर्मचारी उक्त राशि नहीं दे पाता है तो उन्हें लगातार पेशी दर पर पेसी कार्यालय में बुलाकर चक्कर लगावाया हैं यदि कर्मचारी किसी प्रकार का बयान देता है तो उसे ना मानते हुए नकार दिया जाता है जिस के संबंध में प्रताड़ित संबंधित कर्मचारियों द्वारा ध्यान आकृष्ट करने के लिए आवेदन के माध्यम से कलेक्टर महोदय सीएमएचओ एवं बीएमओ को जानकारी दी गई फिर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है और कार्यालय में बैठे जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक अमला के द्वारा लूट की जा रही है जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जवान आखिर क्यों लगा रहे आरोप?
प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरज कुलस्ते सीआरपीएफ के जवान हैं जो श्रीनगर में देश की सेवा में कार्यरत रहते हैं जिनके निजी रिश्तेदार स्वास्थ्य विभाग में अनूपपुर जिला अंतर्गत पदस्थ रहते हुए अपना कार्य कर रहे हैं परंतु उन्हें आठ 9 महीने से वेतनमान नहीं दिए जाने के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा है जिसके कारण उनको देश सेवा से विरक्त होकर यहां आना पड़ा और इस तरह की स्थिति देखकर उनका मन खिन्न हो गया तब उन्होंने बताया कि अनूपपुर जिले में सीएमएचओ कार्यालय पर भारी भ्रष्टाचार का आलम छाया हुआ है इस तरह की घटनाक्रम को दोहराने वाले स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों पर कार्यवाही होना अति आवश्यक है।
इनका कहना है
इस संबंध में मुझे जानकारी है प्रियंका यूके जोकि कारपा स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं उनका और 8 लोगों का नई भर्ती होने के कारण मैपिंग नहीं हो पाया था जिसके कारण भुगतान नहीं हुआ था जो प्रक्रिया पूर्व के सीएमएचओ के कार्यकाल से चल रहा था मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय से रिक्वेस्ट करने पर इनका पेमेंट आ चुका है परंतु प्रियंका यूइके के द्वारा कुछ दस्तावेज नहीं जमा करें गए थे जिस कारण उनके खाते में अभी भुगतान शेष है। जैसे ही शेष दस्तावेज जमा कर दिए जाएंगे उनके खाते में पैसा चला जाएगा।
डॉक्टर आरपी सोनी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अनूपपुर।