पिपरिया सरपंच सचिव की कारस्तानी अच्छे खासे ग्रेवल मार्ग पर डाल दिया मिट्टी सन गया कीचड़
भ्रष्ट सचिव मनोज पटेल की मिट्टी पलीत दिमाग से उपज रहा विनाशकारी विकास
अनूपपुर/जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित जनपद पंचायत जैतहरी क्षेत्र का ग्राम पंचायत पिपरिया भ्रष्टाचार एवं अपनी नए-नए कारसतानियों के लिए हमेशा ही चर्चा में शुमार रहती है और यहां जब से महा भ्रष्टाचारी सचिव मनोज पटेल की पदस्थापना हुई है तब से भारी सुर्खियां बटोरी जा रहे हैं जिनके साथ पिपरिया के सरपंच दुक्खू कोल भी अपनी अहम भूमिका अदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
अच्छा खासा ग्रेवल रोड सना कीचड़ से
अभी हम बात करने जा रहे हैं ग्राम पंचायत पिपरिया के ग्राम शिकटहा से ग्राम कुसुमहाई तक पहुंचने वाली ग्रेवल मार्ग की जिसका निर्माण कुछ वर्ष पूर्व ही पिछले पंचायती कार्यकाल द्वारा किया गया था जिसमें अच्छी खासी मिट्टी की बेस और मुरूम को डालकर मजबूत कर दिया गया था जिसमें बजरी का भी छिड़काव ऊपर से किया गया था जिससे यह मार्ग अच्छा खासा मजबूत हो चुका था जिसमें मोहल्ले वासियों का आवागमन निरंतर अच्छे से चल रहा था परंतु इस नवनिर्मित मार्ग पर ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचारी सचिव मनोज पटेल और सरपंच के द्वारा अपनी 15 वे वित्त के पैसे को बंदरबांट करने के फिराक में अच्छे खासे बने बनाए ग्रेवल मार्ग के ऊपर मुरूम के स्थान पर मिट्टी का छिड़काव कर दिया गया जबकि पता है कि वर्षा ऋतु आ गई है और ऐसे में यदि मार्ग में मुरूम के स्थान पर मिट्टी डाली जाएगी तो कीचड़ होना संभव है। यही कारण हुआ कि रोड में सना हुआ कीचड़ उत्पन्न हो गया और मोहल्ले वासियों का आवागमन दूभर हो गया ज्ञात हो कि इस मार्ग से टोटल किसान वर्ग अपने घर खेत से जीवन यापन करने हेतु बहुचर्चित मंडी अनूपपुर पहुंचकर सब्जी भाजी तरकारी एवं अनाज बेचने का कार्य करते हैं जिससे इनका घर परिवार का भरण पोषण हो पाता है। परंतु मिट्टी पलीत दिमाग के सचिव मनोज पटेल विनाशकारी काम को विकास बताना चाह रहे हैं जिले के जिम्मेदार अधिकारी भी इस तरह के सचिवों को पता नहीं किस लिए संरक्षण देकर रखे हुए हैं जिनके ऊपर कई प्रकार के आरोप लगते रहते हैं फिर भी कोई कार्यवाही नहीं होती दिख रही है।
करौंदिया टोला सीसी रोड में कर चुका भ्रष्टाचार
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत पिपरिया में पदस्थ सचिव मनोज पटेल पूर्व में ग्राम पंचायत हर्री में भी भ्रष्टाचार की कई कहानियां लिख चुका है और इसके बाद ग्राम पंचायत पिपरिया पहुंचा है जहां पर ग्राम करौंदिया में पंचायत मद पांचवें वित्त से इनके द्वारा सीसी रोड निर्माण कराया गया है जिसकी लंबाई लगभग 90 मीटर और लागत लगभग 3 लाख रुपए थी जिसकी खबर भी प्रकाशित किया गया रहा उक्त पीसीसी निर्माण में सचिव सरपंच के द्वारा जमीन में सर्वप्रथम मुरूम डालने का प्रावधान था जिसे सिरे से खारिज कर दिया गया और बेस बोल्डर सीमेंट और बालू का तो संगम ही नजर नहीं आया अंत में फाइनल परत पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य लीपापोती कर पूर्ण कर दिया गया।जिसमें निम्न कोटि का सीमेंट,नदी नाले का चुराया गया बालू बिना रायलटी पर्ची का एवं कचरा युक्त गिट्टी डस्ट वाली डाल करके सीसी रोड में इतिश्री कर दिया गया और शासन की जनहित में खर्च होने वाली राशि को बंदरबांट कर अपनी जेब गर्म कर ली गई।