गजराज करा रहे यमराज के दर्शन क्षेत्र में मचा रखे हैं आतंक लोगों में हड़कंप
घर तोड़कर खा रहे आहार,मोजर बेयर से जैतहरी गोबरी में फरमा रहे आराम
अनूपपुर/जिले के जैतहरी क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि अचानक गोवरी गांव के किनारे घर पर परिवार सहित सो रहे सुदामा कोल ने हाथियों के समूह के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन किए इस दौरान हाथियों ने सुदामा का कच्चा मकान आहार की तलाश में पूरी तरह नष्ट करते हुए मोजर बेयर से गोवरी तक का सफर तय कर शुक्रवार की सुबह गोवरी के जंगल में आराम फरमा रहे हैं।
ज्ञातव्य की 4 दिन पूर्व पड़ोस के छः,ग,राज्य से आए पांच दन्तैल हाथियों का समूह गुरुवार की सुबह जैतहरी के नजदीक मोजर बेयर प्लांट के परिसर में लगे प्लांटेशन में आकर पूरे दिन विश्राम करने बाद देर रात मोजर बेयर परिसर के इलाके का मुआयना करते हुए दूसरी दिशा से सीमेंट प्लेट की बाउंड्री को गुवारी गांव के पास तोडते हुए गुवारी से अंमगवा से बेलिया फाटक एवं बेलिया फाटक से जैतहरी मुख्य मार्ग एवं अनूपपुर जैतहरी रेलवे लाइन को पार करते हुए तिपान नदी से गुजर कर शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव के नजदीक ठाकुर बाबा स्थित स्थान के जंगल में विश्राम कर रहे हैं। हाथियों के समूह ने गुरुवार की रात मोजर बेयर के प्लांटेशन से परिसर मे लगभग 4 कि,मी, मे मुआयना करने बाद देर रात वाच टावर क्र,5 से गुवारी गांव की ओर बाउंड्री को तोड़ते हुए निकले व गुवारी गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास नत्थूलाल पिता जयलाल सिंह,कृष्णपाल पिता रामलाल सिंह के घर का एक हिस्सा तोड़ते हुए घर के अंदर रखा अनाज की बोरियों को बाहर निकाल कर खाने बाद गुवारी से अमगवां एवं अमगवा से बेलिया फाटक तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क एवं लोक निर्माण विभाग के मुख्य मार्गो से चलता हुआ बेलिया फाटक के पास अनूपपुर-जैतहरी मुख्य मार्ग को पार करते हुए राजा पेट्रोल पंप के पास से अनूपपुर-बिलासपुर रेल लाइन को पार किया इस दौरान हाथियों को गुजरने तक मुख्य मार्ग का आवागमन पुलिस एवं वन विभाग के लोगों ने रोका निरंतर ट्रेनों की आवाजाही से हाथियों का दल कुछ देर बाद रेलवे लाइन पार कर बेलिया गांव के किनारे से तिपान नदी में नहाते हुए पारकर गोवरी गांव की सीमा में गांव के पास स्थित सुदामा पिता रामदास कोल एवं रामदास पिता ठुरैइया कोल के कच्चे मकानों को तोड़ते हुए घर के अंदर रखा आवाज को बाहर निकाल कर आहार बनाया इस बीच सुदामा एवं रामदास का परिवार पूरी तरह नींद में रहा हैं अचानक हाथियों के आने कुत्तों के भौंकने से उठकर सुरक्षित स्थान में जाकर अपनी जान बचा सके सुदामा एवं उसके परिवार ने इस रात हाथियों के माध्यम से यमराज के साक्षात दर्शन किए हाथियों का समूह शुक्रवार की सुबह गोवरी गांव से लगे ठाकुर बाबा नामक स्थान पर स्थित जंगल में विश्राम कर रहे हैं जिस पर वन विभाग एवं पुलिस विभाग के साथ पंचायतों के लोग नजर बनाए हुए हैं मोजर बेयर कंपनी में अचानक हाथियों के आ जाने से हड़कंप मचा रहा है जिससे पूरे दिन व हाथियों के निकलने के पूर्व तक अधिकारियों में दहशत की स्थिति बनी रही है जिस पर जैतहरी क्षेत्र के तहसीलदार,पुलिस,वन विभाग के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा नजर बनाते हुए सतर्कता बरती गई प्लांट से निकलने के बाद अचानक गांव में आए हाथियों से गांव में दहशत का माहौल बनने लगा व ग्रामीण इकट्ठा होकर हाथियों को अपने घर मोहल्लों से दूर रखने का प्रयास करते रहे हैं।