पत्रकार विकास परिषद ने किया जिला चिकित्सालय फल वितरण

Share this post

शहडोल | पत्रकार विकास परिषद पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन द्वारा आज जिला चिकित्सालय मे मरीजों फल वितरण कर उनका हाल चल जाना कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी द्वारा सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके जल्द स्वास्थ्य होने उनके बीमारी के सम्बन्ध मे जो भी जिला चिकित्सलय से सहयोग हो सकेगा उसको पूरा किया जावेगा की बात कही आपको बता दे पत्रकार विकास परिषद की इस अनूठी पहल को सभी ने खूब सराहा साथ ही इस पहल को जिले मे प्रथम पत्रकार संगठन की पहल के रूप मे भी नवाज़ा गया | प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी के नेतृत्व मे हुए इस कार्यक्रम मे जहाँ जिले भर के पत्रकार मौजूद रहे तो वही जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन ने भी अपनी प्रमुखता दिखाते हुए बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम मे सहभागिता निभाते हुए सभी मरीजों से किसी भी प्रकार की कोई कष्ट को पत्रकारों से साँझा करने की बात कही, वही संगठन के इस अनूठी पहल और पत्रकारों की अपने क्षेत्र की जनता के प्रति लगाव की तारीफ करते हुए डॉ जी एस परिहार ने कहाँ मेरी जानकारी मे जिले मे प्रथम संगठन है जो अपने जनता के प्रति समर्पित होकर उनके हितार्थ के लिये सोच रहा है यदि ऐसे ही लगातार अपनी जनता के प्रति सभी जागरूक हो चले तो निश्चित ही इस शहर का कायाकल्प होना तय है मेरी तरफ से आप सभी के इस अनूठी पहल को आभार व सभी पत्रकार साथियो को साधुवाद कार्यक्रम के आखिर मे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा जिला चिकित्सलय शहडोल को मरीजों के परेशानियों को ध्यान के रखते हुए 12 पंखे दान करने का वादा किया उक्त कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द द्विवेदी प्रदेश सचिव जुनैद खान संभागीय अध्यक्ष गोपालदास बंसल संभागीय सचिव संजय गर्ग, जिला अध्यक्ष नीलेश द्विवेदी, नरेश वर्मा, श्यामदास मानिकपुरी, रावेन्द्र मिश्रा, हसन खान,अहमद सैफी निशात गर्ग, शकील खान, सौरभ तिवारी, विश्व भूषण पाण्डेय, सुरेन्द्र नामदेव,क्रिस्टि अब्राहम,वीरेंद्र प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप सिंह,गणेश केवट, विवेक पाण्डेय, सहित समस्त साथियो की उपस्थित रही |

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!