आईजीएनटीयू इकाई द्वारा एबीवीपी का 75 वां स्थापना दिवस मनाया गया
अनूपपुर/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक इकाई द्वारा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें स्थापना दिवस पर विश्वविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया जिसको पूरे सप्ताह भर चला जाएगा एवं 75 दीपों का दीपोत्सव द्वारा दीपक प्रज्वलित कर 75 वाँ स्थापना दिवस मनाया गया। विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस पर वृक्षारोपण एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला प्रमुख डॉ. शिव कुमार मिश्रा, ऋतुराज पटेल, विश्वविद्यालय प्रॉक्टर डॉ. नागाराजू जी, डॉ. जे.पी नारायण जी, तेलंगाना प्रांत पूर्व प्रांत अध्यक्ष डॉ. सिद्धराजू जी, डॉ. आलोक पांडेया जी, सुरेंद्र पांडे, अंशुमान पांडे, विवेक पांडे, सुभांशु मिश्रा, अभिषेक सिंह परिहार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे!