एलआईसी एबीएम अजीत पटेल के स्थानांतरण पर लियाफी ने दी सम्मान विदाई
अनूपपुर/कोतमा/भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर व्यवस्था अनुसार स्थानांतरण की व्यवस्था बनाई गई है।जिसके अंतर्गत शाखा कोतमा के सहायक शाखा प्रबंधक अजीत कुमार पटेल को कोतमा से भारतीय जीवन बीमा निगम सागर क्रमांक 2 में स्थानांतरित किया गया। श्री पटेल के 3 वर्षों का कार्यकाल शाखा कोतमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई एवं उनके कार्य व्यवहार से शाखा में अभिकर्ता एवं अधिकारियों के बीच समन्वय बनाकर काम करने की प्रेरणा एवं अभिकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर नए व्यवसाय को लेकर आना यह अजीत कुमार पटेल की खासियत रही।
विदाई समारोह कार्यक्रम को भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं की ट्रेड यूनियन लियाफी द्वारा आयोजित की गई जिसमें शाखा प्रबंधक विनोद पाटिल, डिवीजन से आए सीआरएम कश्यप साहब, सहायक शाखा प्रबंधक हक्कानी सर एवं अभिकर्ता साथी अपने 60 वर्ष पूर्ण कर लाइफ टाइम मेंबर होने पर सनातन दास गुप्ता को भी सम्मानित किया गया। लियाफी शाखा अध्यक्ष आरबीएस बघेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्थानांतरण की प्रक्रिया एक व्यवस्था है किंतु अधिकारियों के आने के बाद उनके कार्य व्यवहार पर उनका सम्मान बढ़ जाता है श्री पटेल सर का इस कोतमा शाखा में 3 वर्ष का कार्यकाल अविस्मरणीय रहा मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
शाखा प्रबंधक पाटिल सर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर हमारे एवीएम सर इस शाखा को आगे डिवीजन ,जोन एवं कंपनी लेवल पर पहचान दिलाने के लिए लगातार काम करते रहे मुझे उन पर सबसे अच्छी बात कि वह कभी भी काम से थकान नहीं मानते और लगातार काम के प्रति समर्पित रहने वाले व्यक्ति हैं वह जहां भी जाएंगे अपने कार्य व्यवहार से नए लोगों पर अपनी छाप छोड़ते रहेंगे। सभा को सीआरएम कश्यप साहब हक्कानी साहब , सनातन दास गुप्ता,सुनील निगम,दिनेश केवट,अजय पांडे, सतीश मास्टर ने सभा को संबोधित किया एवं कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील निगम आरबी सिंह बघेल भगवानदास मिश्रा अमर नामदेव अरुण शर्मा राजेश सोनी दिनेश केवट सनातन दास गुप्ता सतीश मास्टर डी पी पाल, मोहम्मद नईम मोहम्मद इबरार रामजीवन सोनी ओमकार सोनी एवं सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।