3 उपयंत्री 12 सचिव 8 रोजगार सहायक पर लटकी कार्यवाही की तलवार शोकॉज नोटिस जारी 

Share this post

3 उपयंत्री 12 सचिव 8 रोजगार सहायक पर लटकी कार्यवाही की तलवार शोकॉज नोटिस जारी 

पीएम आवास योजना में लक्ष्य अनुरूप कार्य न होने के कारण गिर सकती है गाज

अनूपपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जारी किश्त के अनुरूप आवासों के निर्माण कार्य मे लक्ष्य अनुरूप प्रगति नही होने पर तीन उपयंत्री,12 सचिव, 8 ग्राम रोजगार सहायक को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी करते हुए तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। अनुपस्थिति एवं स्पष्टीकरण समाधानकारक न होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधितों की होगी। ज्ञात हो कि गत माह कलेक्ट र ने बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण कराने सभी संबंधित ग्राम पंचायतों के उपयंत्री, सचिव, रोजगार सहायकों को एक माह का समय दिया था जिसमें किसी ग्रापं में एक भी अवास पूर्ण नहीं कराये गये हैं।

जिस पर मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया हैं जिसमें कहा हैं कि आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराने में रुचि नही लेने तथा आवास निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने के संबंध में वरिष्ठ कार्यालय के आदेश/निर्देश के बाद भी आवास निर्माण कार्य में प्रगति नही होने पर तथा पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर मध्यप्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए जनपद पंचायत जैतहरी के दो एवं जनपद पंचायत अनूपपुर से एक उपयंत्री जिसमें जनपद पंचायत जैतहरी की क्षमा सोनी एवं राजेश शर्मा, जनपद पंचायत अनूपपुर के उपयंत्री रिंकू सोनी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया हैं। 12 ग्राम पंचायत सचिव में जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गेडियामा सचिव लवकेश चौकसे,ग्राम पंचायत मझगवां सचिव दल सिंह एवं ग्राम पंचायत चिलिहामार के सचिव प्रेम सिंह, जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मेडियारास सचिव अरुण कुमार द्विवेदी एवं रोजगार सहायक दयाराम काछी, ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा सचिव पुष्पेंद्र पांडे एवं ग्राम पंचायत बर्री सचिव गिरिजा यादव एवं रोजगार सहायक हेतरात राठौर, जनपद पंचायत कोतमा ग्राम पंचायत उमदरा सचिव अर्जुन सिंह एवं रोजगार सहायक रामनरेश कंवर, ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव दिलीप शर्मा एवं रोजगार सहायक भैयालाल यादव, ग्राम पंचायत बसखली अशोक कुमार तिवारी एवं रोजगार सहायक नीरज कुमार सोनी, जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम पंचायत टांकी सचिव रामप्रमोद केवट एवं रोजगार सहायक हंसलाल चौधरी, ग्राम पंचायत दारसागर सचिव खुमान सिंह एवं हंसीबाई केवट, ग्राम पंचायत फुलकोना सचिव पुष्पेचन्द्रग पाण्डेदय एवं रोजगार सहायक विनोद चतुर्बेदी शामिल हैं। संबंधितों को तीन दिवस के भीतर अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अनुपस्थिति एवं स्पष्टीकरण समाधानकारक न होने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संबंधितों की होगी। नोटिस की तामीली के लिए संबंधित जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!