खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के पत्र लिखते ही चालू हुआ पुराना ब्रिज जनता ने मंत्री जी को किया धन्यवाद ज्ञापित
अनूपपुर। केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाली सांसद हिमाद्री सिंह का जनहित के कार्यों में तनिक भी सरोकार नहीं रह गया।जिसका नतीजा है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर लगभग 10 माह से आम जनमानस प्लेटफॉर्म 1 से 3-4 में जाने के लिए तमाम तरह की तकलीफों को सहते हुए नई ब्रिज से प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे।वहीं नई ब्रिज जो दक्षिण दिशा से रेलवे प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर आ रही थी उस ब्रिज को भी रेलवे ने पूरी तरह से बंद कर दिया था । लगभग 10 माह तक ब्रिज पूरी तरह बंद रहा।अभी भी प्लेटफार्म नंबर 1 का ब्रिज बंद पड़ा हुआ है।लेकिन खाद्य मंत्री मध्यप्रदेश बिसाहूलाल सिंह के महाप्रबंधक बिलासपुर रेलवे जोन को पत्र लिखने के बाद दक्षिण दिशा से प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर आने वाले फुट ओवर ब्रिज को जनता के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया।बिलासपुर डीआरएम के अनूपपुर दौरे के समय पत्रकारों ने जनप्रतिनिधियों ने प्लेटफार्म नंबर 3-4 के ब्रिज का मौका निरीक्षण करने का अनुरोध किया लेकिन उन्होंने एक सिरे से उस अनुरोध को नकार दिया और कहा कि ब्रिज नहीं खुलेगा और 10 माह से अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर आने वाली जनता काफी तकलीफों के साथ नए ब्रिज की लंबी ऊंचाइयों को पार करते हुए प्लेटफार्म नंबर 3-4 पर एवं प्लेटफार्म नंबर 3-4 प्लेटफार्म नंबर 1 पर आ जा रहे थे। जनमानस ने शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह को कई बार अवगत कराया।लेकिन उन्होंने इस और तनिक भी ध्यान नहीं दिया।जिसके कारण लोगों को तमाम तरह की तकलीफ सहन करना पड़ा।लेकिन जब लोगों ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह के संज्ञान में बात लाई और उन्होंने स्वयं देखा भोपाल जाते समय की प्लेटफार्म नंबर 1 से प्लेटफार्म नंबर 3-4 जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो उन्होंने 30 जून को रेलवे महाप्रबंधक बिलासपुर जोन को पत्र लिखा एवं दक्षिण दिशा से प्लेटफार्म नंबर 3-4 को प्रारंभ कराने का निवेदन किया।उनके पत्र के बाद 12 दिन के अंदर रेलवे ने दक्षिण दिशा की ओर से प्लेटफार्म नंबर 3-4 की ओर आने के रास्ते को खोल दिया।वही रेलवे के सूत्रों ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर 1 के ब्रिज को रिपेयरिंग करने के बाद फिर से चालू करने की योजना बन रही है। लोगों ने खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह से मांग की है कि अपने तकनीकी विशेषज्ञ भेज कर प्लेटफार्म नंबर 1 के ब्रिज की भी जांच करा लें एवं इस ब्रिज को भी आम जनमानस के लिए रिपेयरिंग करा कर प्रारंभ कराया जाए। जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। कई बार देखा गया कि लोगों की ट्रेनें ब्रिज बंद होने के कारण छूट जाती हैं।जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अनूपपुर के पत्रकार अरविंद बियानी ने भी 5 मई को रेल मदद एप एवं 8 मई को ट्विटर द्वारा रेल मंत्री के संज्ञान में फुट ओवर ब्रिज को लाकर तकनीकी विशेषज्ञों से जांच करा कर प्रारंभ करने की मांग भी की थी।लेकिन रेलवे ने ब्रिज को असुरक्षित घोषित कर नष्ट करने की योजना बताई।लेकिन अब दक्षिण दिशा का ब्रिज बिना किसी निरीक्षण के प्रारंभ कर दिया।जनता को बेवजह लगभग 10 माह रेलवे ने परेशान किया। अनूपपुर जंक्शन आने जाने वाले हजारों यात्रियों ने मध्यप्रदेश शासन के खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह को पुराने ओवरब्रिज को प्रारंभ कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।आम पब्लिक एवं रेलयात्री गणों की जो आवागमन की असुविधा रही उस ओवरब्रिज को सुविधा युक्त वा आवागमन चालू किए जाने की जानकारीी अनूपपुर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक मुक्ता प्रकाश शर्मा ने दी।