शहडोल/धनपुरी( श्याम दास मानिकपुरी) ! मां विद्रूप मंदिर से एक जत्था स्थापत्य आजाद चौक से अमरकंटक के लिए रवाना हुआ, जहां से मां नर्मदा के प्राथमिक गुरुद्वारे में पूजा-अर्चना की गई, जहां से जलेश्वर धाम के लिए पैदल यात्रा की गई! हर साल की तरह इस साल भी प्रथम सोमवार को प्रातः 08 बजे नवयुवकों का जत्था सोमवार को प्रातः कालीन विद्वान मंदिर से माँ नर्मदा के पावन धर्म नगरी अमरकंटक के लिए जत्था आगमन हुआ और वाहा स्थापना के बाद माँ नर्मदा के साथ जल लेकर जत्था पद यात्रा करते हुए जलेश्वर पहुँचे धाम प्रदेश ! मन्दिर में जल से अभिषेक किया गया! रेस्तरां से पैदल यात्रा जत्था हुआ ! अमरकंटक से दोपहर 12:00 बजे कांवरिया यात्रा प्रारम्भ हुई ! जो लगभग 3:30 बजे जलेश्वर धाम अमरकंटक प्रवेश द्वार जलाभिषेक के बाद जत्था पहुंच और अमरकंटक से धनपुरी आजाद चौक प्रवेश! जत्था नगर यात्रा कर आजाद चौक क्रॉनिक मंदिर से हुई यह पुरानी दुकानें आजाद चौक से हुई उद्घाटित ! आज़ाद चौक में जत्थे का स्वागत कर विदाई की गई ! जत्था में सन्नी सिंह बंटी, राकेश राय, तुलसी महरा, शैले सिंह बिट्टू, पुष्पराज सोनी, सर्वोच्च मेहरा आदि लोग उपस्थित रहे !am