पकरिहा गांव के कुएं में गिरा तेंदुआ, सुरक्षित रेस्क्यू बाल बाल बचे वन कर्मचारी
अनूपपुर/जिले के वन परीक्षेत्र कोतमा अंतर्गत बीट चपानी के पकरिहा गांव में आवादी बीच एक कुआं में विगत रात एक हिंसक वन्य प्राणी तेंदुआ अचानक कुआ में गिर गया जिसे देखकर घर मालिक ने वन विभाग को सूचित किए जाने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश अनुसार वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा द्वारा अपनी उपस्थिति में ग्रामीणों को भगाकर व घरों को बंद कराकर तेंदुए का कुआं में सीढ़ी लगाकर सफल रेस्क्यू किया गया जिस पर सीढी से चढ़कर तेंदुआ अचानक कुए के बाहर आते ही वन कर्मियों की और आकर हमला किया जिससे वन कर्मी को हल्की चोटें आई जिसके बाद तेंदुआ चपानी के जंगल की ओर सुरक्षित चला गया।
इस संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 14 जुलाई को बीट प्रभारी चपानी के वनरक्षक अभिलाष सोनी को ग्राम पकरिहा से गुलाब सिंह पिता स्व. रामपाल सिंह निवासी बन्धाटोला द्वारा सुबह लगभग 6 बजे फ़ोन पर बताया कि उनके घर के पीछे बाड़ी में बने कुँए में एक वन्यप्राणी तेंदुआ रात्रि में गिर गया है जो संभवत अपने आहार की तलाश में गांव के बीच आगे आ रहा है अचानक गहरे जगत वाले कुएं में गिर गया जो अभी जीवित है और कुआं के पानी में तैर रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर बीट प्रभारी चपानी अभिलाष सोनी वनरक्षक तत्काल सुरक्षा श्रमिकों को लेकर मौके पर पहुँच कर मुआयना कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देते हुए वन परीक्षेत्र अधिकारी कोतमा विकास सेठ एवं अन्य वनरक्षकों व सुरक्षाश्रमिकों के पहुंचने पर वन मंडलाधिकारी अनूपपुर सुशील कुमार प्रजापति,उप वनमंडलाधिकारी अनूपपुर प्रदीप कुमार खत्री के निर्देशन में वन परिक्षेत्राधिकारी कोतमा विकास सेठ मौके पर स्टाफ के साथ पहुँचे अधिकारियों के निर्देशन एवं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत ताला वन परीक्षेत्र अधिकारी रंजन सिंह परिहार की सलाह पर सूझ-बूझ से उपस्थित स्टाफ के सहयोग से मौके में ग्रामीणों की भीड़ को सुरक्षित दूरी पर हटाकर वन्यप्राणी तेंदुआ का कुए के अंदर सीढी डाल कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ कराया ।
रेस्क्यू के दौरान मौके पर निवास करने वाले गुलाब सिंह के घर से लकड़ी की सीढ़ी (नशेनी) और रस्सी की सहायता से पेड़ में रस्सी बांधकर सीढ़ी को कुँए में डाला, जिससे तेंदुआ उस सीढ़ी में बैठ गया और लगभग एक घंटे आराम करने के बाद जब तेंदुआ बाहर निकला तो वह मौके पर उपस्थित बीट प्रभारी अभिलाष सोनी,वनरक्षक शिवकुमार साहू और सुरक्षाश्रमिक बैजनाथ केवट के ऊपर हमला करने की फिराक से दौड़ा। इस बीच अपने बचाव में उक्त कर्मचारी के भागने पर अभिलाष सोनी के ऊपर से तेंदुआ कूदा जिसमे उनकी वर्दी फट गई एवं उनके दांये हाथ की भुजा में चोट आई,वनरक्षक शिवकुमार साहू एवं सुरक्षा श्रमिक बैजनाथ केवट भी चोटिल हुए लेकिन तेंदुआ सकुशल वनक्षेत्र चपानी की ओर भाग गया।रेस्क्यू उपरांत वन परिक्षेत्र कोतमा के स्टाफ के द्वारा क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को वन्यप्राणी तेंदुआ की उपस्थिति की सूचना दी गई एवं अकेले वनक्षेत्र में न जाने व मवेशियों को वनक्षेत्र में न छोड़ने हेतु मुनादी के माध्यम से सचेत किया गया।