समाजसेवी जितेंद्र सिंह की मेहनत लाई रंग दलित बेटी को मिला न्याय अब कर सकेगी इंजीनियरिंग की पढ़ाई
अनूपपुर /जिले के चचाई स्थित एम.पी.पी.सी.जी.एल. चचाई के अधीन संचालित आर.सी.ई.एम. स्कूल, चचाई में मैनेटमेंट एवं तथाकथित व्याख्याता के ईशारे पर व्याप्त भ्रष्टाचार, स्वेच्छाचारिता एवं मुख्यमंत्री की लाडली दलित बेटी स्नेहल वर्मा की 12 वीं उत्तीर्ण होने के बावजूद मार्कसीट आदि अभिलेख न दिये जाने के कारण शिक्षा से वंचित कर दिया गया है।
समाजसेवी ने 17 जुलाई को लिखा पत्र
उपरोक्त विषय में क्षेत्र के समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त अधिकारी जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,मध्य प्रदेश शासन के मुख्य सचिव संजय दुबे, कलेक्टर अनूपपुर आशीष वशिष्ठ, मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक मनजीत सिंह एवं मुख्य अभियंता ताप विद्युत गृह चचाई एम एल पटेल को पत्र लेख करते हुए ध्यान आकृष्ट कराया। शिकायत पत्र में समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने उल्लेख किया है कि जहां एक ओर म.प्र. शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी अपनी लाडली बेटी-भांजियों के उज्जवल भविष्य की के लिये अनेको योजनाये लागू कर बेटियों के भविष्य संवारने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर आर.सी.ई.एम. स्कूल चचाई के असंवेदनशील मैनेजमेंट जो दलित विरोधी साबित होकर माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा को कलंकित कर एक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की दलित बेटी स्नेहल वर्मा जो अच्छे अंक अर्जित कर इंजीनियरिंग कालेज में प्रवेश के लिये अपनी अंकसूची, टी. सी. प्राप्त करने की गुहार लगा रही है पर आर. सी. ई. एम. स्कूल के हठधर्मी मुख्यमंत्री विरोधी मैनेटमेंट का एक कुनबा उसे यह सब उपलब्ध नही करा पा रहा है। जिससे वह एक दलित वर्ग की बेटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई से वंचित हो रही है। समाजसेवी श्री सिंह ने ऐसे क्रियाकलापो को संज्ञान में लेकर कठोर कार्यवाही का निर्देश एम.डी. श्री मंजीत सिंह को देने हेतु निवेदन किया गया था ताकि आर. सी. ई. एम. स्कूल चचाई में पदस्थ गौतम दत्ता जैसे व्याख्याता जो विगत 02 वर्ष से प्राचार्य के पद पर मैनेजमेंट का कृपा पात्र बनकर छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
समाजसेवी जितेंद्र सिंह के अथक प्रयास आखिरकार मेहनत रंग लाई और प्रशासन उक्त पत्र पर अमल करते हुए कलेक्टर अनूपपुर,मध्य प्रदेश पावर जेनरेटिंग कंपनी जबलपुर के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य अभियंता अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई ने आदेश निर्देश जारी कर संबंधित विभागीय विद्यालय प्रबंधन को आगाह करते हुए तत्काल छात्रा का मार्कशीट उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए। उक्त दलित छात्रा स्नेहल वर्मा जो बीपीएल के तहत अध्यापन कार्य करते हुए अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुई है उसे कक्षा उत्तीर्ण की अंकसूची एवं ट्रांसफर सर्टिफिकेट उपलब्ध हो चुका है जिससे वह अपने क्षमता व इच्छा अनुसार इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु प्रवेश ले सकेगी और अपना एवं अपने माता-पिता का सपना पूरा कर सकेगी।
समाजसेवी,छात्रा एवं परिजनों ने जताया आभार
छात्रा स्नेहल वर्मा एवं उनके परिजनों ने समाजसेवी जितेंद्र सिंह एवं पत्रकार जगत का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है। समाजसेवी जितेंद्र सिंह ने कहा की छात्रा स्नेहल वर्मा को मार्कशीट एवं टीसी दिलाने हेतु प्रशासन को जगाने के लिए पत्रकार जगत के द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया है जिसके लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं और अपेक्षा करते हैं कि हमेशा ही जब कभी स्वेच्छाचारी प्रवृत्ति के जिम्मेदारों द्वारा कमजोर को सताने का प्रयास किया जाए ऐसे समय में पत्रकार जगत का सहयोग अन्याय के प्रति न्याय दिलाने हेतु प्रार्थनीय है।