जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्र का कलेक्टर,एसपी,डीएफओ ने निरीक्षण कर लिया जायजा

Share this post

जंगली हाथियों से प्रभावित क्षेत्र का कलेक्टर,एसपी, डीएफओ ने निरीक्षण कर लिया जायजा

अनूपपुर / जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत गोबरी बीट के कक्ष क्रमांक आरएफ 302 में रुके हुए 5 जंगली हाथियों के समूह के स्थल का कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. प्रजापति द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जैतहरी श्रीमती अंजली द्विवेदी, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एम. मिश्रा, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री विवेक मिश्रा, परिक्षेत्र सहायक श्री आर.एस. शिकरवार, राजस्व निरीक्षक श्री मनोज सिंह, वन्य प्राणी संरक्षक श्री शशिधर अग्रवाल मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर, एसपी एवं डीएफओ ने ग्रामीणों से जंगली हाथियों से दूर रहने तथा सतर्कता बरतने तथा सावधानी व सुरक्षा रखने की अपील की गई।कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने राजस्व, पंचायत, वन तथा पुलिस अमले को संयुक्त रूप से आपसी समन्वय से जंगली हाथियों के विचरण पर निगरानी करने तथा विचरण क्षेत्र से लगे ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को पक्के मकान में शिफ्ट कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों को किसी भी अराजक स्थिति की सूचना तत्काल शासकीय अमले को उपलब्ध कराने की अपील की। 

  • प्रभावित ग्रामों के जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीणों की कलेक्टर की उपस्थिति में हुई बैठक

विगत एक पखवाड़े से अधिक समय से वन परिक्षेत्र जैतहरी के ग्राम पंचायत गोबरी, गौरेला, खोलाड़ी, बैहार, दुधमनिया, पगना आदि के पंचायत जन प्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों के साथ कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवार, वन मण्डलाधिकारी श्री एस.के. प्रजापति द्वारा बैठक कर जंगली हाथियों के विचरण के दौरान विशेष सतर्कता और सावधानी रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने कहा कि जंगली हाथियों से किसी तरह की छेड़खानी न की जाए।बैठक में कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने कहा कि जंगली हाथियों से प्रभावित हुए लोगों के नुकसान की राहत राशि तत्काल कार्यवाही कर उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?