घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
*पैदल पदयात्रा भोपाल सीएम हाउस तक शोषण कर्मचारी ने ढानी जाने की राधा चेन्नई कंपनी, माइनिंग,के द्वारा मजदूरों पर किया जा रहा है अत्याचार सौतेला व्यवहार न्याय दिलाए के लिए महाप्रबंधक के पास जाकर की शिकायत*
शहडोल -(अमलाई)
राधा चेन्नई खुली खदान अमलाई में इन दिनों काफी चर्चा का विषय बन चुका है मजदूरों का हो रहा शोषण जिसकी की गई शिकायत महाप्रबंधक धनपुरी को कर्मचारियों को न्याय दिलाया जाए क्योंकि कर्मचारियों के साथ राधा चेन्नई कंपनी के द्वारा किया जा रहा है सौतेला व्यवहार*
यह की राधा चेन्नई कंपनी मे कर्मचारीयो से 12 घंटे ड्यूटी कराई जाती है और 8 घंटे का वेतन दिया जाता है वह भी ठेकेदारी रेट पर जबकि परमानेंट ठेकेदार मजदूर हैं जबकि कॉलरी के परमानेंट मजदूरों को शासन के नियम अनुसार ग्यारहवा वेतन शासन द्वारा लागू किया गया है लेकिन शासन के नियमों का किया जा रहा है उल्लंघन*
यह है कि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं दी जाती है स्वास्थ्य, मेडिकल, कि सुविधा व आवागमन की सुविधा*
यह है कि जो व्यक्ति इस क्षेत्र के नहीं है उन्हें वेतन भी फुल दिया जा रहा है और उन्हे सभी तरह की सुविधाएं भी दी जा रही है स्थानीय कर्मचारी से किया जा रहा है सौतेला व्यवहार.यह है कि सभी कर्मचारी कहना हैं कि हमें भी 8 घंटा ड्यूटी और शासन के नियमानुसार जो वेतन (HPC रेट) दिया जाता है वह वेतन(HPC रेट) हमे दिया जाए*
*मजदूरों ने महाप्रबंधक धनपुरी से लगा रहे न्याय की गुहार की शासन के नियमानुसार उनको भी सभी प्रकार की सुविधाएं एवं नियमानुसार वेतन दिया जाए ताकि हर एक परिवार खुशहाल जीवन व्यक्त कर सकें*
