घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
*जनपद मद का 1 करोड़ 11 लाख रूपए जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया दोनो मिलकर किया बंदरबांट जनपद सदस्यों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है*
*शहडोल जिले से बड़ी खबर है जनपद पंचायत बुढार की मध्यप्रदेश प्रदेश सरकार के मुखिया के द्वारा जनपद सदस्यों के फंड को जनपद पंचायत बुढार भेजा गया लेकिन यहां के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष और कुछ जनपदों ने मिलकर पूरे जनपद पंचायत के फंड का किया बंदरबांट बड़े सिस्टमैटिक तरीके से अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने मिलकर डकार लिया जब जानकारी लगी जनपद पंचायत बुढार के जनपदों को तब सीईओ बुढार को ज्ञापन देकर जानकारी दी और अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा अगर जनपद के फंड को वापिस नहीं किया तो माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक की जाएगी शिकायत अब आखिरकार यह देखना यह है कि उच्च अधिकारियों के होने के बावजूद भी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की मिलीभगत से जब जनपद पंचायत बुढार के जनपद सदस्यों फंड को ही डकार लिया जाता है तो फिर आम जनता की फंड का क्या होता होगा आप समझ ही सकते हैं आइए पहुंचते हैं जनपद सदस्यों से जानते हैं*
