बांका के जंगल में हांथी कर रहे विश्राम,कई घरों को बना रहे निशाना,ग्रामीण लगातार परेशान

Share this post

बांका के जंगल में हांथी कर रहे विश्राम,कई घरों को बना रहे निशाना,ग्रामीण लगातार परेशान

प्रभावित क्षेत्र का पूर्व विधायक ने किया निरीक्षण

अनूपपुर /पांच हाथियों के समूह ने विगत रात एक सप्ताह से बनाए अपने अस्थाई निवास बांका के जंगल से शुक्रवार की रात निकल कर रात भर दो कि,मी,की परिधि में विचरण करते हुए तीन घरों में तोड़फोड़ कर तथा किसानों के धान लगे खेतों की धान की फसलों को अपना आहार बनाते हुए शनिवार की सुबह फिर से बांका के जंगल में जाकर विश्राम कर रहे हैं इस दौरान विगत रात हाथियों के समूह से किसी भी तरह की छेड़खानी या भगाने की स्थिति निर्मित ना होने से हाथियों द्वारा आम जनों के घरों एवं खेतों का पहले की तरह कम नुकसान पहुंचाया है वही ग्राम बांका,दुधमनिया, केकरपानी के साथ इन क्षेत्रों से लगे ग्रामीण अंचलों के ग्रामीण हाथियों की निरंतर उपस्थिति से देर रात पक्के घरों,छतो में रहकर रात बिताते चले आ रहे हैं।हाथियों के समूह पर निगरानी रखने हेतु अनूपपुर एवं जैतहरी के वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के द्वारा रात भर निगरानी रखी जा रही है।

हाथियों के निरंतर विचरण की जानकारी पर अनूपपुर विधानसभा के पूर्व विधायक एवं मध्यप्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल ने शनिवार की दोपहर हाथियों के आने से घबराकर बेहोश हुई 40 वर्षीय महिला बसंती पति जय सिंह गोड़ निवासी दुधमनिया जो जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार रत भर्ती है से मुलाकात कर हालचाल पूछते हुए चिकित्सकों से आवश्यक परामर्श लेने बाद ग्राम पंचायत पगना के ग्राम बांका के जंगल मे विचरण कर रहे हाथियों का स्थल पहुंचे इस दौरान हाथियो का समूह बीच जंगल में लगे बांस प्लांटेशन एवं बरमसिया के झाड़ियों के बीच आराम करते पाए गए श्री रौतेल ने ग्राम पंचायत दुधमनिया के पंचायत भवन में ग्रामीणों की बैठक लेकर निरंतर हाथियों की उपस्थिति से निर्मित समस्या के निदान पर ग्रामीणों से चर्चा की व उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि हाथियों के इस समूह को अन्य जगह ले जाने हेतु शासन स्तर से प्रभावी प्रशिक्षित रेस्क्यू दल को बुलाए जाने की योजना बनाई जा रही है जिस पर विचार विमर्श होने के बाद जल्द ही रेस्क्यू दल आकर ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान करते हुए हाथियों को अन्य जगह ले जाने का प्रयास करेगी,उन्होंने हाथियों के समूह द्वारा किए जा रहे घरों एवं फसलों के नुकसान का समय पर पटवारी के माध्यम से सर्वे कराकर प्रकरण संबंधित तहसीलों में जमा कराए जाने का आश्वासन दिया है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?