*एक भ्रष्टाचारी जेई को बचाने में खुद लगे विद्युत विभाग के बड़े अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि जैतपुर
*
*जेई श्री सुख बदन विश्वकर्मा के ऊपर लगातार दोस्त सिद्ध होते है परंतु ए.सी शहडोल और सी. ई शहडोल बचाने का प्रयास करते हैं और दोषी जी को बोलते हैं कि आप विधायक से लेटर बनवा कर लाओ तो हम आपको फिर से बुढार वापस भेज देते हैं और ऐ.सी साहब के कहने पर श्री विश्वकर्मा जी विधायक महोदय से दक्षिणा चढ़ाकर वापसी के लिए लेटर बनाया जाता है एक और वही श्रीमती विधायक महोदय दिखावे के लिए श्री विश्वकर्मा जी के खिलाफ लेटर लिखती हैं वहीं दूसरी ओर दक्षिणा लेकर जे.ई श्री विश्वकर्मा जी का सहयोग भी करती हैं अब देखना यह है कि इस बार के चुनाव में इनको किस तरीके से करारा जवाब मिलता है वही श्रीमान ए.सी साहब एवं श्री सी ई साहब शहडोल किस प्रकार से कार्यवाही करने से बचाते हैं क्या श्री विश्वकर्मा जी को फिर से बुढार में भ्रष्टाचार करने के लिए वापस भेजा जाता है या फिर जांच होने के बाद निष्पक्ष रुप से कार्यवाही की जाती है*
