नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक के मानदेय भुगतान नहीं होने से लगभग एक सौ शिक्षक विकासखंड अधिकारी के कार्यालयों का किया घेराव*

Share this post

घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट

*नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक के मानदेय भुगतान नहीं होने से लगभग एक सौ शिक्षक विकासखंड अधिकारी के कार्यालयों का किया घेराव*

*शहडोल जिले से बड़ी खबर है विकासखंड बुढार के शिक्षकों की नवनियुक्त शिक्षक वेतन भुगतान नहीं होने से आर्थिक रूप से हो रहे परेशान बाहर से आए हुए नवनियुक्त शिक्षक रहन-सहन हेतु वेतन ना मिलने से आर्थिक व्यवस्था हो रही चौपट आखिरकार उच्च अधिकारियों के होने के बावजूद भी वेतन भुगतान नहीं होने से नवनियुक्त शिक्षकों का अभी से ही डील रवैया अधिकारियों को देखने को मिल रहा है अगर शिक्षक ही वेतन हिना होंगे तो क्या शिक्षा हीन होने की संभावना भी देखने को मिल सकती है क्योंकि जब आर्थिक रूप से शिक्षक परेशान होंगे तो शिक्षा हो सकती है बाधित*

APR NEWS
Author: APR NEWS

error: Content is protected !!
× How can I help you?