जैतहरी की बेटी डॉ.अंकिता सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

Share this post

जैतहरी की बेटी डॉ.अंकिता सिंह का असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ चयन मुख्यमंत्री ने सौंपा नियुक्ति पत्र

अनूपपुर/अनूपपुर जिले की एक और बेटी ने जिला परिवार एवं क्षेत्र को गौरवान्वित करने का सराहनीय कार्य किया है डॉक्टर अंकिता सिंह पिता श्री भूपेंद्र सिंह निवासी जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर शासकीय मेडिकल कॉलेज सतना के लिए चयन हुआ है जिन्हें मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। डॉक्टर अंकिता सिंह का प्राथमिक माध्यमिक शिक्षा दीक्षा सेंट जोसेफ स्कूल शहडोल में हुआ एवं हायर एजुकेशन केंद्रीय विद्यालय शहडोल से प्राप्त हुआ इसके पश्चात उन्होंने चिकित्सा डिग्री के साथ ही मेडिसिन की डिग्री मुंबई मेडिकल कॉलेज से गोल्ड मेडलिस्ट रहकर उत्तीर्ण की है। एमडी की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात बिरला हॉस्पिटल सतना में अपनी सेवाएं दे रही थी। उक्त सेवा में कार्यरत रहते हुए उन्होंने संबंधित शासकीय मेडिकल (पीएससी) सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सफलता प्राप्त की है। जिसके लिए आज मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन विश्वास सारंग की उपस्थिति में डॉक्टर अंकिता सिंह को असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज सतना के पद हेतु नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री निवास में सम्मान पूर्वक सौंपा है।

उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अंकिता सिंह ने उक्त परीक्षा उत्तीर्ण करके जिला परिवार समाज व क्षेत्र को गौरवान्वित करने का कार्य किया है जो प्रशंसनीय है डॉक्टर अंकिता सिंह अनूपपुर जिले में स्थापित जैतहरी निवासी भूपेंद्र सिंह की पुत्री हैं जो जिले के प्रतिष्ठित व्यवसाई के साथ-साथ वरिष्ठ राजनेता है जिन का योगदान क्षेत्र व जिले में लगभग 3 दशकों से मिलता चला आ रहा है। उक्त विषय में जानकारी डॉक्टर अंकिता सिंह के चाचा जितेंद्र सिंह से प्राप्त हुई जो वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त अधिकारी हैं उपलब्धि युक्त नियुक्ति पर उनके माता-पिता भाई बंधु परिवार एवं जिले के समस्त प्रतिष्ठित सामाजिक राजनैतिक व्यवसायिक जनों ने शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?