कमिश्नर ने घुनघुटी में जल पुनर्भरण संरचनाओं का किया निरीक्षण स्टॉप डेम की साफ सफाई करने के दिए निर्देश
शहडोल / कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा ने आज उमरिया जिले के ग्राम पंचायत घुनघुटी में जल क्रांति अभियान के अंतर्गत कराए जा रहे जल पुनर्भरण कार्यों एवं जल संरचनाओं की साफ-सफाई के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ग्राम पंचायत घुनघुटी में ग्रामीण श्री धर्मेंद्र परस्ते के कुएं में कराए गए जल पुनर्भरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने ग्रामीण धर्मेंद्र एवं उनके परिजनों द्वारा जल संरक्षण एवं उनके संवर्धन के महत्व को समझते हुए निजी कुएं में जल पुनर्भरण संरचना बनाए जाने पर उन्होंने उनके प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर ग्रामीण श्री धर्मेंद्र परस्ते ने कमिश्नर को बताया कि कुएं में जल पुनर्भरण संरचना के निर्माण से हुए का जलस्तर बढ़ा है। उन्होंने बताया कि घुनघुटी में लगभग 8 कुए हैं, जिनमें जल पुनर्भरण संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है, जिस पर कमिश्नर ने कहा कि ग्राम पंचायत घुनघुटी में जल संवर्धन के लिए ग्रामीणों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है, इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। कमिश्नर ने कहा कि घुनघुटी में स्थित स्टॉप डेम में सफाई की आवश्यकता है।
कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण श्रमदान कर स्टाफ की साफ-सफाई कराएं और उसे स्वच्छ एवं सुंदर बनाएं। इस मौके पर संयुक्त संचालक कृषि श्री जे.एस. पेंद्राम ने कमिश्नर को घुनघुटी क्षेत्र में कराए जा रहे जल संवर्धन जल पुनर्भरण एवं जल संरक्षण के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त विकास श्री मदन सिंह कनेश भी साथ रहे।
