मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहनों को खाद्य मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,3 युवा हितग्राही को मिला ट्रक वाहन की चाभी 

Share this post

मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के वाहनों को खाद्य मंत्री ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,3 युवा हितग्राही को मिला ट्रक वाहन की चाभी 

अनूपपुर / मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने विकास पर्व 2023 कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत उचित मूल्य दुकानों पर तथा हितग्राहियों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के लिए अनूपपुर जिले के 10 सेक्टरों के लिए स्वीकृत 10 वाहनों में से 3 चयनित हितग्राहियों को सर्किट हाऊस अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में 25 लाख कीमत के तीन वाहनों की चाभी सौंपी तथा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नगरपालिका पसान के अध्यक्ष रामअवध सिंह, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष रामनरेष गर्ग तथा पूर्व संचालक बृजेश गौतम, नवल सराफ, योगेन्द्र राय, राजेश सिंह, शिवरतन वर्मा, प्रभारी तहसीलदार मंगलादास चक्रवर्ती, जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, सहायक आपूर्ति अधिकारी कुन्जन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही उपस्थित थे।

प्रदेश के 899 खाद्यान्न सेक्टरों में युवाओं को उपलब्ध होगा स्वरोजगार-खाद्य मंत्री

मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना लागू की गई है। योजना के माध्यम से युवाओं को रोजगार प्राप्त हो रहा है। सरकारी योजना से जुड़कर युवा स्वरोजगार के सुनहरे अवसर का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना के तहत ऋण, ब्याज अनुदान के द्वारा वाहन का मालिक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 899 सेक्टर बनाए गए हैं। जिनमें हितग्राहियों के चयन पष्चात् उन्हें ऋण और अनुदान के माध्यम से खाद्यान्न परिवहन के लिए वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले में 10 सेक्टरों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। जिसके तहत ही 3 हितग्राहियों को आज खाद्यान्न परिवहन हेतु ऋण अनुदान पर लगभग 25-25 लाख के 3 वाहनों टाटा कम्पनी के ट्रक प्रदाय किए गए हैं। मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का मुख्य उद्देश्‍य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है, ताकि वे स्वरोजगार प्राप्त करने के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था बढ़ाने में योगदान दे सके। उन्होंने बताया कि योजना में युवाओं को उचित मूल्य पर राशन की दुकानों पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य दिया गया है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!