एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय में सीट वृद्धि को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर/ दिनांक 3 अगस्त 2020 को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन जिला अनूपपुर के पूर्व जिला महासचिव सचिन पटेल के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं एवं पूर्व पदाधिकारी अनूपपुर जिले के अग्रणी महाविद्यालय शासकीय तुलसी महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी विषयों में प्रवेश हेतु 30 प्रतिशत सीटो में वृद्धि की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन!पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सोनी ने बताया कि अनूपपुर जिला एक आदिवासी और ग्रामीण जिला है अनूपपुर जिले के कोने कोने से छात्र-छात्राएं अनूपपुर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आते हैं और महाविद्यालय में सीटें कम होने के कारण लगातार उनको परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं अनूपपुर जिला में अधिकतर निवासरत परिवारो की आर्थिक स्थिति कमजोर रहती है जिसके कारण छात्र-छात्राएं अपने पठन-पाठन का कार्य अन्य जिलों में भी जाकर करने में असमर्थ होते हैं ऐसे में हमारे जिले के बहुत सारे छात्र महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित रह जाते है आज हमने प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय के समस्त संकायो में प्रवेश हेतु 30 प्रतिशत सीटों की वृद्धि किए जाने की मांग की है!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व ब्लाक अध्यक्ष लालजी पटेल, पूर्व महाविद्यालय अध्यक्ष सीमा सिंह, पूर्व महाविद्यालय उपाध्यक्ष राहुल पटेल, पूर्व महाविद्यालय महासचिव संदीप पयासी, पूर्व महाविद्यालय सचिव हीरामणि परस्ते, यश पटेल, मनोज पटेल, शिव कांत द्विवेदी, ध्रुव पटेल, मोनिका पाठक ,रुचिका रावत, सायरा बानो, लक्ष्मी देवी, प्रियंका द्विवेदी आदि रहे।