विभिन्न मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी 7 अगस्त से अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल पर
सफाई मजदूर संघ ने अनुमति हेतु एसडीएम को सौंपे लिखित सूचना पत्र
अनूपपुर/ नगरीय निकाय अनूपपुर में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का कहना है कि उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु सफाई मजदुर संघ के द्वारा कई बार मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से आवेदन निवेदन एवं बैठक के माध्यम से समस्याओं के निराकरण हेतु आग्रह किया जा चुका है किन्तु आज दिनांक तक कर्मचारियों की मुख्य मांगे जिनमे निकाय माह जुलाई तक का वेतन भुगतान प्रत्येक माह के 1 से 5 तारीख तक किए जाने,कार्य पर निरंतर रखे जाने,04 सफाई कर्मचारियों का लॉक डाउन के दौरान 02-03 माह का वेतन भुगतान,सफाई संरक्षक महेश परौहा के मृत्यु उपरांत उनके पत्नी को जमा राशि का भुगतान,चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पद पर सफाई कर्मचारियों को नियमितीकरण ,2007 के पश्चात् कार्यरत दैनिक कर्मचारियों को नियमानुसार विनिमितीकरण,वर्ष 2011 से कर्मचारियों के काटे गये ईपीएफ राशि ईपीएफ खाते में जमा कराई जाकर जानकारी उपलब्ध कराए जाने का निराकरण नहीं किया गया है।
संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास म०प्र० भोपाल का पत्र क० / स्था0शा-1/ 423 / वेतन भुग. 2023/12952 भोपाल दिनांक 02.08.2023 द्वारा कर्मचारियों को प्रत्येक माह का वेतन भुगतान 01से 05 तारीख तक दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है किन्तु निकाय द्वारा हीलाहवाली कर शासन द्वारा चुगी क्षतिपूर्ति की राशि प्राप्त नहीं होती है।वेतन समय पर प्राप्त न होने के कारण कर्मचारियों को भरणपोषण में परेशानी होती है।सफाई कर्मचारियों द्वारा मांगों का निराकरण निकाय द्वारा न किये जाने के कारण दिनांक_07.08.2023 से काम बंद किए जाने तथा कार्यालय नगर पालिका के सामने मंच एवं साउन्ड लगाये जाने की अनुमति प्रदान करने एवं निराकरण कराये जाने हेतु लिखित सूचना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की दी गई है।