आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही ना होने से पीड़िता माधव प्रजापति अपनी धर्मपत्नी बेलाकली प्रजापति कार्यालय पुलिस अधीक्षक (आ.जा.क) शहडोल के पास पहुंचे*

Share this post

आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही ना होने से पीड़िता माधव प्रजापति अपनी धर्मपत्नी बेलाकली प्रजापति कार्यालय पुलिस अधीक्षक (आ.जा.क) शहडोल के पास पहुंचे*

*शहडोल जिले से बड़ी खबर है जहां पीड़िता अपनी धर्मपत्नी और स्वयं थाने रिपोर्ट लिखाने पहुंचते हैं लेकिन थाने में अपने मन मुताबिक की कार्यवाही की जा रही है पीड़िता माधव प्रजापति पता चरकरी व्यौहारी की घटना बताई जा रही है जहां पर माधव प्रजापति ने बताया कि मैं अपने खेत में गया हुआ था गाय भगाने गाय भगाने के बाद मैं वापस हो रहा था तो वही बाबूलाल कहर और कुछ साथी मिलकर मेरे ऊपर हमला कर दिए और मुझे हाथ में मार -कर लहू लुहान कर दिया है खून निकलने लगा तभी बीज बचाव के लिए मेरी धर्मपत्नी बेलाकाली आई जो की कई महीनो से नवजात शिशु को जन्म देने में कुछ महीने ही बचे हुए हैं लेकिन आरोपियों को एक मां के ऊपर दया ना आई उसको भी अंधाधुन डंडे और लाठी से पीट दिया पीड़िता पत्नी को भी घायल कर दिया डंडे और लाठी से पीट कर तभी माधव प्रजापति और पीड़िता पत्नी के व्यौहारी थाने जाकर रिपोर्ट लिखाई लेकिन यहां पर भी उनकी गुहार नहीं सुनी गई पीड़िता ने यह भी बताया कि अधिकारी पीड़िता को धमका रहे थे और रिपोर्ट में केवल माधव प्रजापति की ही लिखी गई पीड़िता महिला ने भी रिपोर्ट लिखानी चाही लेकिन अधिकारियों के दबाव से पीड़िता की रिपोर्ट नहीं लिखी गई और माधव प्रजापति की भी सही रूप से रिपोर्ट नही लिखने पर शहडोल (आ.जा.क )उप पुलिस अधीक्षक शहडोल कार्यालय पहुंच गई जहां पर कार्यालय में पहुंचकर मौके पर मीडिया के माध्यम से उच्च अधिकारियों को सूचनार्थ दी गई फिर अधिकारियों के आश्वासन और अधिकारियों के आश्वासन से व्यौहारी थाने में सही कार्यवाही की जाएगी ..मिला आश्वासन की निश्चित ही आपकी वहां पर पूरी तरह मदद की जाएगी पीड़िता ने कहा अगर हमारी नहीं सुनी गई महोदय तो हम माननीय पुलिस अधीक्षक शहडोल महोदय जी के पास पुनः पहुंचकर सही से कार्यवाही की मांग करेंगे*

Avinash Sharma
Author: Avinash Sharma

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!