मुख्यमंत्री ने शिव रुद्राभिषेक एवं नर्मदा पूजन कर प्रदेश की खुशहाली का किए कामना,मेरी माटी मेरा देश के तहत रोपे पौधे
अनूपपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 9 अगस्त को अनूपपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि विश्राम अमरकंटक पहुंचकर किए एवं प्रातः 10 अगस्त को सावन के पवित्र महीने में मां नर्मदा नदी के उद्गम स्थल में मा नर्मदा की पूजा अर्चना की। उन्होंने मां नर्मदा के दर्शन के साथ ही मंदिर परिसर में अमरकंठेश्वर शिव का रुद्राभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने पूजा अर्चना के माध्यम से प्रदेश की उन्नति, समृद्धि तथा प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना की।
मेरी माटी मेरा देश के तहत रोपे पौधे
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने पर पवित्र नगरी अमरकंटक में सर्किट हॉउस के पीछे जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रजाति के 75 पौध रोपित किये। इस अवसर पर आयुक्त शहडोल संभाग राजीव शर्मा, ए डी जी पी शहडोल डी सी सागर, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित अन्य जनप्रतिनिधीकरण उपस्थित रहे ।