मुख्यमंत्री के सफल कार्यक्रम को लेकर भाजपा के अध्यक्ष महामंत्री ने जताया आभार
अनूपपुर / भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने अनूपपुर जिले में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में अपना अहम योगदान देने वाले भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों एवं जिले की आम जनमानस तथा जिला प्रशासन के तमाम विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया।रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं, पुरुषों, युवाओं,h विद्यार्थियों तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों आदि के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में दिए गए योगदान की सराहना करते हुए कहा कि अनूपपुर जिले की धरती पर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जिस तरह से सभी लोगों का सहयोग मिला उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम होगी , हर वर्ग के लोगों का जन समर्थन मिलना इस बात को प्रमाणित करता है कि हमारी सरकार अच्छी सरकार है।शासकीय एकलव्य विद्यालय परिसर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन एवं भू अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पधारे माताओं बहनों, पार्टी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकायो तथा अमरकंटक के प्रवास के दौरान वहां के साधु संतो तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रति भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी एवं जिला महामंत्री जितेंद्र सोनी ने हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।