तीन दिन बाद कांशा गांव के तालाब में मिला वृद्ध महिला का शव,जांच में जुटी पुलिस

Share this post

तीन दिन बाद कांशा गांव के तालाब में मिला वृद्ध महिला का शव,जांच में जुटी पुलिस

अनूपपुर /12 अगस्त कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित ग्राम कांशा के नवा तालाब में तीन दिन पूर्व गुमे 70 वर्षीय एक वृद्ध महिला का शव पुलिस ने बरामद कर कार्यवाही प्रारंभ की है।घटना के संबंध में अब तक मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह कोतवाली अनूपपुर से 8 कि,मी,दूर स्थित ग्राम कांसा निवासी कोमल पिता स्व, शिवदास कोल एवं उमेश पटेल द्वारा कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी गई थी।कांसा गांव में इमलीटोला के पास स्थित नवा तालाब में पानी के अंदर झाड़ -झंकाड के बीच एक वृद्ध महिला का शव पानी में उतरना दिख रहा है।जिसकी पहचान स्व, शिवदास कोल की 70 वर्षीय पत्नी तिजिया बाई कोल के रूप में हुई घटना की जानकारी पर डीएसपी अनूपपुर जे,एस,मरावी,कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा,उप निरीक्षक पी,एस,बघेल पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणो एवं परिजनों की सहयोग से वृद्धा त्तिजिया बाई का शव तालाब से बाहर निकाल कर मौका पंचनामा किया गया इस दौरान वृद्धा के बड़े पुत्र कोमल कोल ने बताया कि उनके यहां एक गमी हो जाने पर परिवार के लोग सेन्दुरी गांव गए हुए थे जो बुधवार की रात वापस आने पर घर के सभी सदस्य के साथ एवं वृद्ध मां तीजिया बाई के साथ खाना पीना खाने बाद घर में सो गए रहे तभी रात बुधवार एवं गुरुवार की रात 2 बजे के लगभग वृद्ध मां जो मानसिक रूप से थोड़ा सा विक्षिप्त रही तथा बीच-बीच में मिर्गी आती रही है छोटे भाई से पानी मांगने बाद अपने बिस्तर में सो गई रही है शनीवार सुबह 5 बजे परिजनों के उठने पर देखा कि मां बिस्तर एवं घर व गांव के आसपास नहीं दिखी जिसकी निरंतर परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी शनिवार की सुबह कुछ लोगों द्वारा घर के पास इमलीटोला मोहल्ला में स्थित नवा तालाब के मेढ के किनारे झाड़ियों एवं कचरा के बीच गंध आने पर नजदीक से देखा गया तो एक महिला का शव होना पाए जाने पर कचरा हटाकर देखने पर कोमल कोल अपनी मां की तिजिया बाई को पहचाना जो विगत तीन दिनों के मध्य निरंतर पानी के अंदर रहने के कारण मृतिका के शव से दुगंध आने लगी रही है घटना की जानकारी पर कोतवाली थाना अनूपपुर की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों एवं ग्रामीणों की मदद से मृत वृद्धा के शव को तालाब से बाहर निकालकर पंचनामा कर परिजनों के कथन लेने बाद जिला चिकित्सालय के वाहन से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में डॉक्टर टीम से शब परीक्षण करने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर पुलिस के द्वारा जांच प्रारंभ की गई।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?