भू माफिया राजा तिवारी ने अनुबंध कर लीला जमीन का पैसा,थाने में हुई शिकायत

Share this post

भू माफिया राजा तिवारी ने अनुबंध कर लीला जमीन का पैसा,थाने में हुई शिकायत

सत्ता दल के मंडल उपाध्यक्ष का रुतबा,पीड़ित से 30 लाख रु का घोटाला

अनूपपुर/जिलेभर में भूमाफियाओं का कहर प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है जबसे अनूपपुर जिला मुख्यालय घोषित हुआ तब से यहां जमीन खरीद कर बसाहट की होड़ लगी हुई है और उसी क्रम में भू माफियाओं का भी जनसंख्या विस्फोट होती रही है। उनके द्वारा जमीन के क्रय विक्रय में भारी धांधली की गई और क्रेता एवं विक्रेता के बीच बिना पूंजी का व्यवसाय चलाने में कामयाब रहे हैं।

एक मामला भू माफिया राजा तिवारी का

विगत दिनांक बलदेव पाल पिता चिड्डा गड़ारी निवासी वार्ड क्रमांक 13 अनूपपुर थाना तहसील व जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में दिनांक 6 सितंबर 2023 को शिकायत दर्ज कराई है जिसे थाना द्वारा तस्दीक हेतु प्राप्त कर लिया गया। आवेदन में पीड़ित ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि आवेदक की भूमि ग्राम अनूपपुर में वार्ड क्रमांक 13 में खसरा नंबर 1694 /3/ क रकबा 1.022 हेक्टेयर एवं खसरा नंबर 1694/3/ख का रकवा 0.160 हेक्टेयर कुल दो किता और कुल रकबा 1.182 हेक्टर है। आवेदक के गांव का राजा तिवारी पिता शालिक राम तिवारी निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर जो भूमि क्रय विक्रय का कार्य करता है जिसने मेरे पास आकर बोला कि इतनी जमीन है इसे बेच दोगे तो तुम्हें अच्छा पैसा दिलवा दूंगा जिससे आपकी फैमिली की सारी समस्या हल हो जाएगी उस पर विश्वास करके मैं आवेदक ने अपनी उक्त आरजी के विक्रय करने का अनुबंधपत्र दिनांक 22/05/2021 को तहसील परिसर अनूपपुर में (1,80,000,00) एक करोड़ अस्सी लाख रुपए में भूमि विक्रय करने का स्टांप निष्पादन कर दिया।

टुकड़ों में बेंचा जमीन,पैसा और चेक के साथ फ्रॉड

पीड़ित ने अपने आवेदन में आगे लिखा है कि राजा तिवारी भूमि को छोटे-छोटे टुकड़ों में विक्रय करता गया और विक्रय पत्र का निष्पादन आवेदक से करता गया और पैसा आवेदक को भूमि विक्रय के अनुसार प्रदाय करता गया। आवेदक का अनुबंध कुल 1.182 हेक्टेयर का हुआ था किंतु उसने आवेदक की पूरी जमीन जो इस भूमि से लगी हुई थी उसकी पूरी प्लाटिंग कर विक्रय कर दिया जिसका खसरा नंबर 1697 रखवा 80 डिसमिल है। जब आवेदक ने पूरा पैसा जोड़ा तो आवेदक को पता चला की बड़ी चालाकी से राजा तिवारी द्वारा फ्रॉड करके मुझे रजिस्ट्री का निष्पादन कराया और पैसा नहीं दिया अनुबंध के अनुसार 30 लाख रुपए राजा तिवारी के द्वारा मुझे नहीं दिया गया बल्कि मेरे द्वारा बार-बार अपनी पैसा मांगने पर आजकल करता रहा और आवेदक को विश्वास दिलाने के लिए उसने तीन चेक पांच-पांच लाख रुपए का चेक क्रमांक कम से 112925,112926,112927 का दिया है जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया है।

पंचायत में लिया समय और नहीं दिया राशि,पुलिस से न्याय की आस

पीड़ित बलदेव पाल ने थाने में सौंपी शिकायत पत्र में लिखा है कि जब मेरे चेक बाउंस हो गए तो मुझे आभास हो गया कि राजा तिवारी के द्वारा मुझे छल किया गया है और इसके द्वारा पैसा नहीं दिया जाएगा इस विषय में मैं आवेदक अपने नगर के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं गांव के वरिष्ठ जनों को बुलाकर मध्यस्थ करवाई तो उसमें चार माह का समय पैसा भुगतान हेतु लिया गया लेकिन समय व्यतीत हो जाने के बाद भी उसने मेरा पैसा आज दिनांक तक नहीं दिया गया है राजा तिवारी प्रभावशाली व्यक्ति है जिससे आवेदक को भविष्य में अपने साथ घटना घटित होने की आशंका है आवेदन पत्र में पीड़ित ने निवेदन करते हुए लिखा है कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मामला पंजीबद्ध किया जावे।

कौन है राजा तिवारी..?

अनूपपुर जिले में यह नाम आज शुमार हो चला है कुछ वर्षों पहले ही यह गुमनाम था महाशय भूमि विक्रय में दलाली करके कितने क्रेता विक्रेताओं को चूना लगाकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया है और जिसके दम पर इनकी आज सियासी रसूख भी बन गई है यह महाशय सत्ता दल भाजपा के नगर मंडल अनूपपुर के उपाध्यक्ष पद पर सुशोभित हो रहे हैं जो संगठन की साख में बट्टा लगाने का भी काम कर रहे हैं सत्ता के नशे में चूर होकर लोगों के साथ छल कपट से गरीब बल्देव जैसे ना जाने कितने लोगों की विरासत की भूमि बेच करके गाढ़ी कमाई लूटने का काम किया है और वर्तमान में अकूत संपत्ति के मालिक भी हैं।भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी होने के साथ सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री,मंत्री, सांसद,विधायकों के साथ आए दिन उनके तस्वीर वायरल होती रहती है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

error: Content is protected !!
× How can I help you?