विधानसभा अनूपपुर रचेगा नया इतिहास खाद्य मंत्री बिसाहूलाल ने कहा विकास ही मेरा लक्ष्य
अनूपपुर । 1980 के अनूपपुर और आज के अनूपपुर में जो परिवर्तन दिख रहा है यह यहां की जनता-जनार्दन, मतदाताओं के आशीर्वाद का परिणाम है। उक्त आशय के सारगर्भित विचार पत्रकारों से रूबरू होते हुए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के ऊर्जावान विधायक बिसाहूलाल सिंह ने कहीं।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर का विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।उन्होंने कहा कि विकास के लिए धनराशि कभी आड़े नहीं आई।उन्होंने कहा कि अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का जिस तेज गति से विकास हुआ है,नगरपालिका,नगर परिषद क्षेत्र का विकास सबकी नजरों में है।उन्होंने कहा कि शासन की तमाम योजनाओं से नगरपालिका एवं नगर परिषद को धनराशि उपलब्ध कराई गई एवं प्रस्ताव एवं प्राक्कलन के अनुसार विकास कार्यों को अमली जामा पहनाया गया।आज अनूपपुर जिला मुख्यालय जिस तेज गति से आगे बढ़ा है आने वाले समय में इस शहर का और काफी तेज गति से विकास होगा उन्होंने कहा कि फ्लाईओवर ब्रिज के काम के बाद जब आवागमन प्रारंभ हो जाएगा तो शहर की फिजा ही बदल जाएगी। अभी अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई काम होने बाकी है। उनकी नजर में सभी कार्य आने वाले समय में पूरे कराए जाएंगे।विधानसभा चुनाव के लिए वह पूरी तरह तैयार हैं और फिर से भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में काबिज होगी।
भाजपा नेताओं ने किया मंत्री का पुरजोर स्वागत
इंदौर-बिलासपुर ट्रेन से भोपाल से अनूपपुर पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भव्य स्वागत रेलवे स्टेशन अनूपपुर में किया।जिसमें प्रमुख रूप से भारत पटेल,सूरज पटेल,पुरुषोत्तम पटेल, अनिल पटेल सहित नगर पालिका परिषद अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शिव सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा,उपाध्यक्ष राजा तिवारी,योगेंद्र राय,अनिल पटेल सहित काफी संख्या में भाजपा के नेता,कार्यकर्ता उपस्थित थे।