सोनू यादव की रहस्यमई मौत परिजनों का आरोप ज्ञापन के बाद भी कार्यवाही की दरकार

Share this post

सोनू यादव की रहस्यमई मौत परिजनों का आरोप ज्ञापन के बाद भी कार्यवाही की दरकार

अनूपपुर/जिले के जैतहरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलबहरा का मामला जहां सोनू यादव पिता गुलाब यादव का रहस्यमय स्थिति में हत्या कर फांसी दिखाकर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया गया है जिसको लेकर उसकी पत्नी रतनी बाई द्वारा जैतहरी थाने में 26/09/2023 को लिखित शिकायत की गई परंतु कार्यवाही की दरकार देखने को मिली है।

शिकायत पत्र में यह है उल्लेख

प्रार्थिया रतनी बाई यादव पति सोनू यादव निवासी ग्राम बलबहरा थाना व तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश द्वारा थाना प्रभारी जैतहरी को दिनांक 26/9/2023 को लिखित शिकायत पत्र में आरोप लगाते हुए बताया है कि उसके तीन संतान है रिंकी यादव,राजेश यादव एवं सपना यादव मेरे पति सोनू यादव ग्राम बलबहरा में निवास करते थे तथा पारिवारिक विवाद के कारण मैं अपने बच्चों को लेकर ग्राम जैतहरी अपने मायके में निवास करती थी बच्चों और परिवार के बीच आना-जाना बना रहता था दिनांक 21.9.2023 को ग्राम बलबहरा निवासी राजू राठौर पिता नरबद राठौर के घर पर बारहों का कार्यक्रम था जिसमें सोनू यादव भी गांव के अन्य सभी रिश्तेदार व मित्रगड़ सम्मिलित हुए थे रात्रि लगभग 10:00 बजे खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर जाने लगे थे तब दिनांक 22.9.2023 को जानकारी हुई कि ग्राम बालबहरा निवासी रुक्मणी राठौर पति स्वर्गीय बबलू राठौर जो कि घर पर अपने दो बच्चों को लेकर निवास करती है बताया जा रहा है कि रुक्मणी राठौर के घर सोनू यादव का आना-जाना देर सबेर बना रहता था और उक्त दिनांक को सोनू यादव की हत्या कर फांसी का रूप दे दिया गया है। सोनू यादव का घटना का स्वरूप से ही भली भांति साबित होता है कि उसकी हत्या की गई है और फांसी पर लटकाया गया है क्योंकि सोनू जमीन पर बैठा था और साड़ी से गला बांधकर घर के बड़ेरी में बांध दिया गया था जिससे यह साबित होता है कि रुक्मणी राठौर एवं उसके सहयोगियों के द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया है और हमें पूरी तरह से यह शंका है कि उक्त घटना रुक्मणी राठौर के द्वारा ही कराया गया है।

यादव महासभा ने की कार्यवाही की मांग पुलिस कर रही अनसुना

यादव महासभा अनूपपुर के जिला अध्यक्ष मोहन प्रसाद यादव द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को दर्जनों सामाजिक समर्थकों के साथ थाना जैतहरी में उपस्थित होकर ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि उक्त घटना में प्रार्थिया रतनी बाई यादव द्वारा की गई लिखित शिकायत दिनांक 26/9/2023 पर तत्काल कार्यवाही की जाए एवं सात दिवस के अंदर दोषी व्यक्ति पर उचित कार्यवाही किया जावे अन्यथा यादव महासभा जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। परंतु फिर भी जैतहरी थाना के पुलिस द्वारा आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है आभास होता है कि पुलिस प्रशासन भी मिली भगत कर मामले को दबाने का प्रयास कर रही है।

Bhupendra Patel
Author: Bhupendra Patel

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

error: Content is protected !!