नाबालिक लड़की से फैजान शफी ने घर में घुसकर दुष्कर्म का किया प्रयास छेड़छाड़ का मामला दर्ज
अनूपपुर/भालूमाड़ा/ जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का प्रयास किया गया। आरोपी ने नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जिसकी शिकायत नाबालिग लड़की ने भालूमाड़ा थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354, पास्को एक्ट व एससी एसटी के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता 15 साल की हैं। उसके माता-पिता उत्तर प्रदेश में रहते हैं। वह अपने दादा और भाई के साथ रहती हैं। रात में पड़ोस में रहने वाला फैजान शफी मेरे कमरे में घुस आया व गलत नियत से छेड़छाड़ करने लगा। छेड़छाड़ करने की नियत से मेरी बिस्तर का चादर खींच कर जगाया। मेरी नींद खुली तो मारने की धमकी देकर बोला कि आवाज मत करना। तभी मेरा भाई, जो दूसरे कमरे में सो रहा था ने आवाज सुनकर मेरा दरवाजा खटखटाया। मैं डर की वजह से दरवाजा नहीं खोल पाई। तो भाई ने हाथ डालकर सटकनी सरका कर दरवाजा खोल दिया और अन्दर आया। तो फैजान मेरे भाई से झूमा झपटी और गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। जिसकी शिकायत पीड़ित लड़की ने भालूमाडा थाने में की हैं। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस लगीं हैं।