भाजपा ने जारी की चौथी सूची अनूपपुर से खाद्य मंत्री बिशाहूलाल सिंह होंगे प्रत्याशी
अनूपपुर /मध्य प्रदेश में दिनांक 9 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर चुनावी तिथियां की घोषणा की है इसी के बाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विधानसभा उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है। जिसमें कुल 57 नामों को शामिल किया गया है सूची में अनूपपुर विधानसभा से मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता बिशाहू लाल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वही अनूपपुर जिले की प्रभारी मंत्री उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र से मीना सिंह को अधिकृत उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा विधायक मनीषा सिंह की जैतपुर सीट बदलकर उन्हें जयसिंहनगर विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया है और जय सिंह मरावी को जयसिंह नगर विधानसभा से बदलकर जैतपुर का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
ज्ञात हो की बिशाहूलाल सिंह पहले कांग्रेस पार्टी में रहकर बतौर प्रत्याशी चुनाव में विजय हासिल किया था।इसके पश्चात कांग्रेस की सरकार गिराने में इनकी अहम भूमिका रही है और पिछले हुए उपचुनाव में इन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को भारी अंतर से पराजित कर फिर से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जिसे देखते हुए उनके कद के आधार पर भाजपा सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग में कैबिनेट मंत्री का पद देकर नवाजा गया। इनके द्वारा जब से अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है तो विकास की गंगा बहाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है जिसे देखते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा फिर से उन पर भरोसा जताते हुए अनूपपुर विधानसभा से परचम लहराने हेतु अपना प्रत्याशी घोषित कर चर्चा का माहौल उत्पन्न कर दिया है क्योंकि अब तक कांग्रेस पार्टी अपने एक भी प्रत्याशी घोषित करने में नाकामयाब साबित हो रही है।
